महाकुंभ में भगदड़ की घटना का असर, सोनीपत होकर प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनें कैंसिल
Mahakumbh Stampede: महाकुंभ हादसे के बाद कई ट्रेनों को पीछे के स्टेशनों पर ही रोक दिया गया. हालात काबू में आने के बाद परिचालन शुरू किया गया. लेकिन सोनीपत होकर जाने वाली दो ट्रेनें रद्द कर दी गईं.
![महाकुंभ में भगदड़ की घटना का असर, सोनीपत होकर प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनें कैंसिल Haryana Two Trains Going To Prayagraj via Sonipat Cancelled After Maha Kumbh Stampede महाकुंभ में भगदड़ की घटना का असर, सोनीपत होकर प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनें कैंसिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/7474022339a6c359357545a7c873b5651738173799306957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prayagraj Mahakumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान मची भगदड़ की घटना सामने आने के बाद हरियाणा के सोनीपत होकर प्रयागराज जाने वाली 2 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया. एक अधिकारी ने बुधवार (29 जनवरी) को इस संबंध में जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि ट्रेनें कैंसिल होने के कारण महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और ऐसे में अब यात्रियों को अन्य ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्ली जाना पड़ रहा है.
सोनीपत होकर जाने वाली दो ट्रेनें रद्द
उन्होंने बताया कि महाकुंभ में हादसे के बाद कई ट्रेनों को पीछे के स्टेशनों पर ही रोक दिया गया हालांकि हालात काबू में आने के बाद परिचालन शुरू किया गया लेकिन सोनीपत होकर जाने वाली दो ट्रेनें रद्द कर दी गयीं.
कौन-कौन सी ट्रेनें हुईं कैंसिल?
उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद मौनी अमावस्या पर सोनीपत होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 12312 नेताजी एक्सप्रेस और 18310 संबलपुर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस का परिचालन प्रयागराज जंक्शन से प्रयागराज संगम तक निरस्त कर दिया और अब यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन तक ही जाएगी.
प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 की मौत
बता दें कि मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ के संगम क्षेत्र में मंगलवार (28 जनवरी) को देर रात पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने से मची भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई. इसमें 60 लोग जख्मी हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया है.
घटना के लगभग 16 घंटे बाद बुधवार देर शाम डीआईजी वैभव कृष्ण ने मेला अधिकारी विजय किरण आनंद के साथ ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भगदड़ में कुल 90 लोग घायल हुए थे, जिनमें से 30 की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि 25 मृतकों की पहचान हो गयी है और बाकी की पहचान की जा रही है. इस समय 36 घायलों का इलाज स्थानीय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Watch: हरियाणा के CM सैनी ने दिल्ली में पीया यमुना का पानी, अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)