Haryana Assembly Election 2024: दिल्ली लोकसभा चुनाव की तरह हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की बीच गठबंधन को ​लेकर पिछले दो दिनों से सियासी चर्चा चरम पर है. बताया जा रहा है कि हरियाणा में दोनों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा है. यही वजह से अभी तक हरियाणा में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की योजना परवान नहीं चढ़ पाई है. बावजूद इसके गठबंधन की संभावनाओं को लेकर कयासबाजी का दौर जारी है. 


 सूत्रों के मुताबिक हरियाणा की सीटों पर उम्मीदवार तय करने के लिए सोमवार शाम कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने प्रदेश के नेताओं से पूछा था कि हम हरियाणा में आम आदमी पार्टी से गठबंधन क्यों नहीं कर रहे हैं? उन्होंने ये भी पूछा था कि हरियाणा में गठबंधन संभव है या नहीं. यदि गठबंधन हुआ तो नफा-नुकसान क्या होंगे?


55 सीटें जीत रही है कांग्रेस 


इसके जवाब में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ज्यादा सीटें मांग रही है. उन्होंने ये भी कहा कि आज की स्थिति में कांग्रेस 55 सीटों पर आसानी से जीत रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गठबंधन होता है तो AAP को हरियाणा में सिर्फ तीन से चार सीटें कांग्रेस दे पाएगी. जबकि आप इससे ज्यादा मांग रही है .


लोकसभा फॉर्मूले पर बन सकती है बात 


हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रुख से साफ है कि अगर हरियाणा में दोनों के बीच गठबंधन हुआ तो सीट बंटवारे को लेकर लोकसभा चुनाव वाला फॉर्मूले ही वहां पर अपनाया जाएगा. यानी आम आदमी पार्टी को कुछ ही सीटों पर संतोष करना होगा.  इसको लेकर मंगलवार शाम को स्थिति स्पष्ट होने के संकेत हैं. केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी मीटिंग में आज भी इस मसले पर चर्चा होने की संभावना है. 


बता दें कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 कांग्रेस-AAP ने मिलकर लड़ा था. हरियाणा की दस लोकसभा सीटों में से नौ पर कांग्रेस और AAP एक सीट पर चुनाव लड़ी थी. कांग्रेस 5 सीटें जीती लेकिन आप कुरूक्षेत्र सीट हार गई. पांच सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी जीतने में कामयाब हुए थे. इससे पहले चंडीगढ़ मेयर चुनाव भी कांग्रेस-आप गठजोड़ का असर देखने को मिला था. 


हरियाणा में AAP के साथ गठबंधन करेगी कांग्रेस? दीपक बाबरिया ने किया बड़ा खुलासा