Haryana Election 2024: 'हरियाणा में मौका मिला तो...', बल्लभगढ़ रैली में AAP नेता मनीष सिसोदिया का वादा
Haryana Vidhan Sabha Chunav: दिल्ली-पंजाब के बाद AAP हरियाणा की राजनीतिक में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है. इस को ध्यान में रखते हुए आप नेता पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.
![Haryana Election 2024: 'हरियाणा में मौका मिला तो...', बल्लभगढ़ रैली में AAP नेता मनीष सिसोदिया का वादा Haryana Vidhan Sabha Chunav AAP leader Manish Sisodia big promise haryana Voters Ballabhgarh Haryana Election 2024: 'हरियाणा में मौका मिला तो...', बल्लभगढ़ रैली में AAP नेता मनीष सिसोदिया का वादा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/02/b43feb46e02310e5c727aa0cc9bd5e601725267331099645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में अगले कुछ दिनों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को सियासी पिच पर सेमी फाइनल मैच की तरह देखा जा रहा है. यही वजह है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव न केवल बीजेपी बल्कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने पूरा जोर लगा रखा है. इसी कड़ी में आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने रविवार को हरियाणा के बल्लभगढ़ में मेगा रोड शो कर अपना दम-खम दिखाया.
मनीष सिसोदिया के रोड शो में उमड़ी समर्थकों की भीड़ ने आप का उत्साह और भी बढ़ा दिया है. इस दौरान लोगों ने जहां एक तरफ पुष्प-वर्षा कर सिसोदिया का स्वागत किया तो दूसरी तरफ रोड शो में लगातार ही भारत माता की जय और इंकलाब जिंदाबाद के नारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा.
'इसलिए दें आप को हरियाणा में मौका'
लोगों के इस अपार समर्थन से उत्साहित सिसोदिया ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि, "मैं आपके बीच ये प्रार्थना करने के लिए आया हूं कि आने वाले इस विधानसभा चुनाव में अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए अरविंद केजरीवाल को एक मौका दें." दिल्लीवालों ने केजरीवाल को मौका दिया तो आज दिल्ली में वर्ल्ड क्लास सरकारी स्कूल हैं, 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिलती है." उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा में भी उनकी पार्टी को मौका दिया जाता है तो ये सारे काम हरियाणा में भी हो सकते हैं.
AAP नेताओं की ताबड़तोड़ रैली
मनीष सिसोदिया ने बल्लभगढ़ में पार्टी की रैली को उस समय संबोधित किया है जब हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार चरम पर है. इस बार हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. दिल्ली और पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में भी अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ा दी है. सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पहले से ही प्रचार अभियान में जुटी हैं. पार्टी इस बार हरियाणा में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)