Haryana Election Results Live: हरियाणा के नतीजों ने कर दिया हैरान, जानें VIP सीटों में कौन जीता, किसे मिली हार
Haryana Chunav VIP Constituency Results 2024 Live: हरियाणा के वीआईपी कैंडिडेंट्स में से किसे मिली जीत और किसे मिली हार? वीआईपी कैंडिडेट्स के नतीजे यहां देखें.
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव अटेली से चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने बसपा के अतर लाल को 2500 वोटों से शिकस्त दी है.
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उचाना कलां से चुनाव हार गए हैं. यहां से बीजेपी के देवेंद्र अत्री 32 वोटों से जीत गए हैं.
हरियाणा में बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाती नजर आ रही है. इस बीच अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व गृहमंत्री अनिल विज चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को 7277 वोटों पराजित किया है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बुरी तरह पिछड़ती नजर आ रही है. इस बीच हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान भी अपनी सीट हार गए हैं. पलवल की होडल विधानसभा सीट से बीजेपी के हरिंदर सिंह ने बाजी मार ली है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती के बीच कई वीआईपी उम्मीदवार अपनी सीट से चुनाव जीत चुके हैं. इस बीच कैथल से कांग्रेस के बड़े नेता रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला चुनाव जीत गए हैं.
विनेश फोगाट ने जुलाना सीट से जीत हासिल कर ली है. उन्हें कुल 65080 वोट मिले, वहीं योगेश बैरागी को 59065 मत प्राप्त हुए. इसके अलावा सुरेंद्र लाठर 10158 वोट मिले. इस तरह विनेश फोगाट ने 6015 वोटों से जीत हासिल की.
नूंह से कांग्रेस के उम्मीदवार आफताब अहमद ने जीत हासिल कर ली है. आफताब अहमद इससे पहले भी इस सीट से विधायक थे.
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान इस समय पीछे चल रहे हैं. ये कांग्रेस के लिए एक झटका कहा जा सकता है. वोटों की गिनती जारी है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट जुलाना सीट से लगातार आगे चल रही हैं और जीत की ओर बढ़ रही हैं. विनेश फोगाट इस समय 4684 वोटों से आगे हैं.
जुलाना सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट 2147 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी पीछे चल रहे हैं. योगेश बैरागी को 33703 वोट मिले हैं. वहीं विनेश फोगाट को 35850 वोट प्राप्त हुए हैं.
हरियाणा की जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट इस समय आगे चल रही है. कुछ देर पहले तक पिछड़ने के बाद एक बार फिर से फोगाट आगे हो गई हैं.
हरियाणा की अंबाला कैंट सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज इस समय पीछे चल रहे हैं. अनिल विज हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं.
हरियाणा की सिरसा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल कांड इस समय पीछे चल रहे हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती हो रही है.
हरियाणा की जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट पीछे चल रही है. ये कांग्रेस और फोगाट दोनों की बड़ा झटका कहा जा सकता है.
हरियाणा में बीजेपी के कद्दावर नेता अनिल विज इस समय पीछे चल रहे हैं. यह बीजेपी के लिए झटका कहा जा सकता है.
हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से महिला पहलवान और कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट आगे रही हैं.
हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट को लेकर बड़ी जानकारी आ रही है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई आगे चल रहे हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पीछे चल रहे हैं. यह बीजेपी के बहुत बड़ा झटका कहा जा सकता है. हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव हुए थे. आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती हो रही है.
तोशाम सीट से बीजेपी की उम्मीदवार श्रुति चौधरी आगे चल रही है. वहीं आदमपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई भी आगे चल रहे हैं.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं. हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बहुमत के आगे निकल चुकी है.
बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु पीछे चल रहे हैं. वहीं सावित्री जिंदल आगे चल रही हैं.
हरियाणा बीजेपी के कद्दावर नेता अनिल विज पीछे चल रहे हैं. काउंटिंग के बीच यह बीजेपी के लिए बहुत बड़ा झटका है.
हरियाणा के सिरसा से निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल कांडा आगे चल रहे है. हरियाणा की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव हुए थे.
महिला पहलवान और कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट जुलाना विधानसभा सीट पर आगे चल रही हैं. विनेश फोगाट का यह पहला चुनाव है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से हो रही है. 5 अक्टूबर को 90 सीटों पर चुनाव हुए थे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला आगे चल रहे है. आदित्य सुरजेवाला कैथल से चुनावी मैदान में हैं. 8 बजे से वोटों की गिनती हो रही है.
हरियाणा में 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. इसमें जननायक जनता पार्टी के लिए बुरी खबर है. पार्टी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला पीछे चल रहे है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में पूर्व मंत्री और बीजेपी के उम्मीदवार अनिल विज आगे चल रहे हैं.
हरियाणा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. इस बीच कांग्रेस के उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी की प्रत्याशी श्रुति चौधरी पीछे चल रही है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं.
बैकग्राउंड
Haryana Assembly Election Results: हरियाणा में सीएम, पूर्व सीएम, मंत्री, पूर्व मंत्री और खेल से राजनीति में कदम रखने वाले प्रत्याशियों की सीट पर उनके समर्थकों की नजर लगी हुई थी. लाडवा, गढ़ी सांपला किलोई, अंबाला कैंट, जुलाना, कैथल, करनाल, रानिया, कलायात, उचाना कलां और एलनाबाद में हरियाणा के कद्दावर नेताओं की साख दांव पर थी.
सीएम नायब सिंह सैनी
सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा से मैदान में हैं. यहां उनका मुकाबला मुख्य रूप से कांग्रेस के मेवा राम से है जो निवर्तमान विधायक भी हैं. सैनी उपचुनाव में करनाल से निर्वाचित हुए थे लेकिन इस बार उन्हें लाडवा सीट दी गई. सैनी के सामने जेजेपी के विनोद शर्मा हैं.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा
गढ़ी सांपला किलोई से पांच बार के विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डा छठी बार यहां से दांव आजमा रहे हैं. यहां उनका मुकाबला बीजेपी की मंजू हुड्डा से है. भूपेंद्र हुड्डा कांग्रेस की सीएम कैंडिडेट की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं. इसलिए उनकी जीत कांग्रेस के लिए काफी जरूरी है.
अनिल विज
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज इस बार भी अंबाला कैंट से प्रत्याशी हैं. विज के सामने कांग्रेस के परिमल परी हैं. विज सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं. हालांकि बीजेपी की जीत के बाद ही तय होगा कि उनकी क्या भूमिका रहेगी.
दुष्यंत चौटाला
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना कलां से प्रत्याशी हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह और बीजेपी के देवेंद्र अत्री से है. दुष्यंत के लिए यह सीट जीतना बेहद अहम हैं क्योंकि वह उचाना कलां से निवर्तमान विधायक हैं.
विनेश फोगाट
रेस्लिंग से दुनियाभर में नाम कमाने वाली विनेश फोगाट ने विधानसभा चुनाव से राजनीति में कदम रखा है. चुनाव से कुछ दिन पहले वह कांग्रेस में शामिल हुई हैं. विनेश जुलाना से प्रत्याशी हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी और जेजेपी के अमरजीत ढंडा से है. आप ने विनेश के खिलाफ कविता दलाल को टिकट दिया है.
इसके अलावा कैथल सीट से रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला मैदान में हैं. हिसार सीट से देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल निर्दलीय मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें- Haryana Result 2024: BJP नेता रहे रणजीत चौटाला ने किया कांग्रेस की जीत का दावा, समर्थन देने पर कही ये बात
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -