Haryana Weather Forecast: हरियाणा में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम बदलने लगा है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छाए हुए हैं. कई जगहों पर धुंध के हालात बने हुए हैं. इसके साथ दिन और रात के तापमान में भी गिरावट आने लगी है. अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री और रात के तापमान में 0.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि मौसम में आगे भी गिरावट जारी रहने वाली है.


तापमान में लगातार आ रही गिरावट
मौसम विभाग के आकंड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में महेंद्रगढ़ की रात सबसे ठंडी रही. यहां न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इसके अलावा सबसे अधिक तापमान की अगर बात करें तो सिरसा में रविवार दोपहर का तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


15-16 नवंबर को बारिश के आसार
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो प्रदेश में आज और कल (11-12 नवंबर) बादल छाए रहने वाले हैं. इसके बाद 15 और 16 नवंबर को बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इसके अलावा अंबाला, पंचकूला और चंडीगढ़ में बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं. अक्टूबर से अब तक बारिश नहीं हुई है, जिस वजह से सामान्य के मुकाबले ज्यादा तापमान बना हुआ था. वैसे प्रदेश में मानसून का प्रदर्शन संतोषजनक रहा. अब तक 424.6 मिमी बारिश के मुकाबले 406.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 4 प्रतिशत कम है. प्रदेश के 10 जिलों में 10 से 38 प्रतिशत कम बारिश हुई है तो वहीं 12 जिलों में सामान्य से 10 से 71 प्रतिशत बारिश अधिक हुई है.


सोनीपत का AQI सबसे खराब रहा
हरियाणा में तापमान में गिरावट के साथ ही सूबे के शहरों में हवा खराब होने लगी है. सोनीपत का एक्यूआई सबसे खराब रहा. यहां एक्यूआई 305 दर्ज किया गया. इसके अलावा चरखी दादरी की हवा बेहद खराब रही. यहां एक्यूआई 296 दर्ज किया गया. इसके अलावा पंचकूला का AQI 261, गुरुग्राम का AQI 260, भिवानी का AQI 214 दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस ने बालमुकुंद शर्मा को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला, इस वजह से हुआ एक्शन