Haryana Weather: हरियाणा में मौसम ले रहा करवट, कहां गिरा सबसे ज्यादा तापमान? बारिश को लेकर आया ये अपडेट
Haryana Weather News: हरियाणा में सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में हरियाणा में तापमान में और गिरावट आने वाली है.
Haryana Weather Forecast: हरियाणा के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. बारिश न होने के बावजूद दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट आ रही है. प्रदेश के रोहतक जिले के तापमान में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली है. यहां तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. राज्य के तापमान में बीते 24 घंटे में 1 डिग्री सेल्सियस तक की कमी देखने को मिली है.
हरियाणा के अधिकतर जिलों में सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास होने लगा है. इसके अलावा सात जिले ऐसे हैं, जिसमें दिन का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो गया है. इसमें करनाल, अंबाला, जींद, भिवानी, गुरुग्राम, सोनीपत और कुरुक्षेत्र शामिल है. सिरसा जिले के तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है. मौसम विज्ञेषज्ञों का कहना है कि मौसम में बदलाव जारी रहेगा.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में अगले सात दिनों तक मौसम साफ रहने वाला है. इस दौरान बारिश होने के कोई आसार नहीं है. वहीं मौसम में बदलाव की वजह से रात के समय पारा गिरेगा तो सुबह-शाम हल्की ठंह महसूस होगी. इसके बाद आने वाले दिनों में रात के तापमान में भी गिरावट आएगी.
प्रदेश में कितनी हुई बारिश?
हरियाणा में इस बार मानसून का प्रदर्शन संतोषजनक रहा. 424.6 एमएम बारिश के मुकाबले 406.4 एमएम बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से मात्र 4 प्रतिशत कम है. यहां बारिश का कोटा लगभग पूरा हो चुका है. प्रदेश के 10 जिलों में 38 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इसके अलावा 12 जिले ऐसे है, जिसमें सामान्य से 10 से 71 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. इस बार मानसून प्रदेश के तीन जिलों पर ज्यादा मेहरबान रहा है. नूंह में सामान्य से 71 फीसदी ज्यादा, गुरुग्राम में सामान्य से 53 फीसदी ज्यादा और महेंद्रगढ़ में सामान्य से 43 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा की BJP की नई सरकार में किस जाति से कितने मंत्री? पढ़ें संभावित लिस्ट