Haryana Weather Forecast: हरियाणा के कई जिलों में तापमान में गिरावट से ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं धुंध की भी स्थिति नजर आ रही है. इसकी वजह से विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर के बीच दर्ज की गई, जिससे वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलानी पड़ी. तापमान में 4.4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है.
भिवानी में सबसे कम 18.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से 9.7 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदेश के कई क्षेत्रों में 12 नवंबर से 16 नवंबर तक स्मॉग की स्थिति बनी, जिसकी मुख्य वजह 2 पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवाओं में बदलाव होना रहा. इसके अलावा वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने से धूल और अन्य प्रदूषक तत्व निचले वातावरण में संघनित हो गए, जिससे भी स्मॉग की स्थिति बनी और दिन-रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में 21 नवंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी हवाएं चलने की वजह से स्मॉग की स्थिति में कमी आने और रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है. 22 नवंबर रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में भी बदलाव आने की संभावना है.
प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा
हरियाणा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. रविवार को प्रदेश के 4 शहरों में एक्यूआई 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. प्रदेश का बहादुरगढ़ शहर 445 एक्यूआई के साथ सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा. इसके अलावा दिल्ली दूसरे और भिवानी तीसरे और बीकानेर चौथे स्थान पर रहा.
इस सीजन में पहली बार हरियाणा के किसी शहर का एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए झज्जर, रोहतक, पानीपत में अगले आदेश तक 5वीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टियां कर दी है. इसके अलावा नूंह में 18 से 22 नवंबर तो सोनीपत 18 नवंबर को छुट्टी रहेगी.
यह भी पढ़ें: पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा के बयान पर अनिल विज का पलटवार, ‘उनका कोई अधिकार नहीं...’