हरियाणा में गरज के साथ बारिश और आंधी- तूफान, ओले भी गिरेंगे, मौसम विभाग के अलर्ट में क्या?
Weather Update: हरियाणा में बादलों की आवाजाही जारी है. मौसम विभाग ने आज और कल हल्की आंधी तूफान के साथ ओले गिरने का पूर्वानुमान लगाया है. हल्की बारिश से पारा लुढ़केगा.

Haryana Weather Today: हरियाणा में मौसम विभाग ने ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अचानक मौसम के बदलाव ने आश्चर्यकित कर दिया है. राज्य में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश का दौर जारी है. पिछले दो दिनों से ओलावृष्टि के साथ बादल बरस रहे हैं.
ओले गिरने की वजह से फसलों को भी नुकसान पहुंचने की किसानों ने बात कही है. अब एक बार फिर मौसम विभाग ने राज्य में गरज और बिजली के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है.
हरियाणा में मजबूत हुआ पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के मुताबिक 16 मार्च तक आंधी और तेज हवाएं चलेंगी. गौरतलब है कि होली पर 10 जिलों में बरसात हुई. पानीपत, सोनीपत, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद के टोहाना, जींद के उचाना, नूंह, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी और झज्जर में अचानक आसमान से बादल बरसने लगे. बारिश की फुहार के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. नूंह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम में भी आंधी के साथ हल्की बारिश हुई.
ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश का दौर
पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पर भी रहेगा. कल 16 मार्च तक मौसम की गतिविधियों में बदलाव नहीं होगा. हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. 15 मार्च को राज्य में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान था. राज्य में आज न्यूनतम तापमान 16.66 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कल के तापमान में भी बहुत ज्यादा अंतर नहीं था. होली के दिन का तापमान 16.28 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के मुताबिक आज 15 मार्च को अधिकतम तापमान 28.34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में वक्फ बोर्ड को दी गई जमीनों पर CM नायब सैनी ने बैठाई कमेटी, कहा- 'जांच कराकर...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

