Haryana Weather News: हरियाणा समेत उत्तर भारत में नवंबर महीने की शुरुआत होने के बाद भी ठंड की पूरी एंट्री नहीं हुई है. अभी भी लोगों को दिन में गर्मी का एहसास होता है. समान्य तौर पर देखा जाता है कि नवंबर में पूरी तरह एंट्री हो जाती है, लेकिन इस बार हरियाणा में गर्मी का अभी तक प्रकोप बना है.


हरियाणा में कब से पड़ेगी ठंड?
मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में अभी 6 नवंबर तक मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. लेकिन, 6 नवंबर के बाद तापमान में गिरावट आने लग जाएगी. इसके साथ ही सर्दी भी बढ़ने लगेगी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक हरियाणा में 8 नवंबर के बाद ठंड की एंट्री होने की संभावना है.  


हरियाणा में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण
वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में वायु प्रदूषण भी लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के करीब 20 शहरों में एक्यूआई 300 से ऊपर दर्ज किया गया है. आज सुबह हिसार में AQI 500 तक पहुंच गया और जींद में AQI 400 से ऊपर चला गया. बताया जा रहा है कि दोनों स्थानों के आसपास रविवार को पराली जलाने के सबसे ज्यादा केस दर्ज किए थे. इसके अलावा हिसार में फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुएं, वाहनों और टूटी सड़कों से भी प्रदूषण बढ़ा है. 


हरियाणा में रविवार को पराली जलाने के 19 नए केस दर्ज किए हैं, जिससे पराली जलाने वाले केसों का आंकड़ा 857 पर पहुंच गया है. इससे पहले शुक्रवार को पराली जलाने के 35 केस मिले थे. प्रदेश के कई जिलों में दिवाली पर की गई आतिशबाजी की वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. वहीं वातारण में नमी बढ़ने से कई जगहों पर स्मॉग की चादर भी बिछी दिखाई दी. इससे सांसों में तकलीफ, आंखों में जलन और गले में खराश के लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें: 'रणदीप सुरजेवाला पर टिप्पणी पूरे…’, जाति को लेकर CM सैनी ने कह दी ऐसी बात, भड़कीं कुमारी सैलजा