नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर के बीच अरेंज मैरिज या लव मैरिज? सास ने कर दिया खुलासा
Neeraj Chopra Marriage: हिमानी मोर की मां और टीचर ने हिमानी और नीरज चोपड़ा के विवाह से जुड़ी कई जानकारियां साझा की हैं. लॉन टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर सोनीपत के गांव लड़सौली की रहने वाली हैं.

Neeraj Chopra Marries Himani Mor: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने लॉन टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ शादी की है. ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने रविवार (19 जनवरी) को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी शादी के बारे में सार्वजनिक तौर पर बताया था. फैंस इस शादी और नीरज की पत्नी हिमानी मोर के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं.
हिमानी मोर की मां और टीचर ने हिमानी और इस विवाह से जुड़ी कई जानकारियां साझा की हैं. हिमानी मोर सोनीपत के गांव लड़सौली की रहने वाली हैं. शादी के बारे में बात करते हुए हिमानी की मां मीना मोर ने स्पष्ट किया कि यह लव मैरिज नहीं है. दोनों परिवारों की सहमति से विवाह हुआ है. दोनों परिवार करीब 7-8 साल से एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं. नीरज और हिमानी भी एक-दूसरे को पहले से जानते थे.
शादी एक-दूसरे के परिवार की सहमति से हुई-मीना मोर
उन्होंने कहा, "यह शादी एक-दूसरे के परिवार की सहमति से हुई है और 14 से 16 जनवरी तक सभी रस्में पूरी हुई हैं. हिमाचल में शादी हुई है. दोनों परिवार और बच्चे एक-दूसरे को जानते थे. यह पारिवारिक मेलजोल काफी लंबे समय से रहा है. दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में उपयुक्त पाया. दोनों 7-8 साल से एक-दूसरे को जानते हैं. हिमानी यूएस में पढ़ रही हैं और जॉब भी कर रही हैं."
शादी के तुरंत बाद हिमानी को US क्यों जाना पड़ा?
मीना मोर ने जानकारी दी कि हिमानी को शादी के तुरंत बाद यूएस जाना पड़ा है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर एडवाइजरी जारी हुई थी कि अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स को 20 तारीख से पहले ही वहां पहुंचना होगा. नीरज चोपड़ा भी उनके साथ गए हैं, जहां से वह अपनी ट्रेनिंग के लिए निकल जाएंगे.
उन्होंने बताया कि शादी में परिवार के मुख्य सदस्य ही शामिल हो पाए. इसका कारण नीरज का एक सेलिब्रिटी होना है. अब जल्द ही एक रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जाएगी. इसके लिए दोनों परिवारों के बीच बात होगी.
हिमानी मोर का परिवार कैसा?
मीना मोर ने आगे बताया, ''हिमाचल में एक लोकेशन पर केवल परिवार के खास लोगों की मौजूदगी में शादी सम्पन्न हुई थी और इसमें सभी तरह की रस्में निभाई गई थीं जैसे हल्दी, मेंहदी, डीजे नाइट, डांस आदि.''
मीना ने हिमानी के परिवार के बारे में जानकारी देते हुए बताया, "हिमानी के पिता कबड्डी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं और हाल में ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से रिटायर हुए हैं. दादा एक किसान थे. यह परिवार खास तौर से खेलों से जुड़ा हुआ है."
हिमानी मोर की स्कूल टीचर ने क्या कहा?
वहीं, हिमानी मोर की स्कूल टीचर ने यह स्पष्ट किया कि उन्हें इस शादी के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी. हिमानी अपनी स्कूल टीचर के बहुत करीब हैं. स्कूल टीचर ने मीडिया से बात करते हुए नवविवाहित जोड़ी को शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा, "हिमानी मोर और नीरज चोपड़ा को विवाह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. हिमानी हमारे लिए एक सेलिब्रिटी से ज्यादा एक ऐसी लड़की हैं जो बहुत मेहनती थीं, जिसने केवल सपने ही नहीं देखे, बल्कि उन्हें पूरा करने के लिए बहुत मेहनत भी की.
बहुत मेधावी छात्रा रही हैं हिमानी मोर- टीचर
उन्होंने आगे कहा, ''वह हमारे स्कूल की बहुत मेधावी छात्रा रही हैं. वह बाकी बच्चों और स्पोर्ट्स पर्सन के लिए एक रोल मॉडल हैं. उन्होंने रास्ता दिखाया कि अगर हमें अपने लक्ष्य तक पहुंचना है तो उसके लिए हमें दिन-रात एक करना होगा. एक मुकाम पर पहुंचने के बाद भी हिमानी बहुत सरल व्यक्तित्व की हैं और ऐसा बहुत कम लोगों में देखने को मिलता है. हिमानी से कुछ ही दिन पहले स्कूल में मुलाकात हुई थी. लेकिन शादी की कोई जानकारी नहीं थी.''
हिमानी मोर की स्कूल टीचर ने कहा, ''कुछ ही दिन पहले स्कूल में हिमानी मुझसे मिलने के लिए आई थी. हमारी काफी बातचीत हुई. उन्होंने यूएस में अपनी जीवनशैली के बारे में बात की थी. हां, यह जरूर था कि उनके माता-पिता विवाह के बारे में विचार कर रहे थे. लेकिन यह इतना गंभीर मसला नहीं था कि वह शादी के लिए ही भारत आई हैं. उनका विवाह हम सबके लिए बहुत खुशी की बात है. उनका विवाह देश के उस खिलाड़ी के साथ हुआ जिसने ओलंपिक मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है."
ये भी पढ़ें: रेप के आरोप के बीच अनिल विज ने खुद BJP प्रदेश अध्यक्ष से मांगा इस्तीफा? बोले- 'जब तक...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

