हरियाणा: 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च का समर्थन करेंगी सभी खाप, बड़े आंदोलन की चेतावनी
Hisar News: हरियाणा की अलग-अलग खापों ने किसान आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की है. हिसार की जाट धर्मशाला में आयोजित खाप कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया गया.

Haryana News: हरियाणा के हिसार में अलग-अलग खापों की चुनी हुई कमेटी की सोमवार (20 जनवरी) को दोपहर जाट धर्मशाला में अहम बैठक हुई. इस मीटिंग में खाप नेताओं ने बड़ा फैसला लेते हुए चेतावनी दी है कि अगर 14 फरवरी को केंद्र सरकार और किसानों के बीच होने वाली बैठक में धरती पुत्रों की समस्याओं का हल नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
खाप नेताओं ने कहा, ''हरियाणा में अपनी जायज मांगों को लेकर किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को एकसूत्र में बांधने का काम खापों ने किया, जिस कारण 26 जनवरी को सभी किसान संगठनों की ओर से देश भर में जोरशोर से ट्रैक्टर मार्च किया जाएगा.''
ट्रैक्टर मार्च का पूरी तरह से समर्थन करेंगी सभी खाप
सभी खाप इस ट्रैक्टर मार्च को पूर्ण समर्थन करते हुए इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेंगी. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में महम चौबीसी खाप के प्रमुख प्रतिनिधि रामफल राठी, दहिया खाप से जयपाल दहिया, सात बास खाप से बलवान मलिक, खटखड़ खाप के प्रधान हरिकेश खटखड़, सतरोल खाप तपा बास के प्रधान वीरेंद्र बामल, फौगाट खाप से सुरेश फौगाट, हुड्डा खाप के प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा, कादयान खाप से प्रधान बिल्लू शामिल हुए और अपनी बात रखी.
खाप प्रमुखों ने केंद्र सरकार से क्या की मांग?
सभी खाप के प्रमुखों ने कहा कि केंद्र सरकार पत्र और मीटिंग से आगे बढ़कर किसानों की प्रस्तावित मांगें पूरी करने का काम करें, नहीं तो 14 फरवरी के बाद बड़ा आंदोलन होगा.
'किसानों की भलाई के लिये कार्यक्रम तय करें'
खाप नेताओं ने आगे कहा, ''संयुक्त किसान मोर्चा के नेता किसानों की भलाई के लिये साझी लड़ाई का कार्यक्रम तय करें ताकि किसानों की प्रस्तावित मांगें पूरी हो सके.'' इसके साथ ही खाप नेताओं का कहना है कि हरियाणा सरकार नेशनल पॉलिसी फ्रेमवर्क ऑन एग्रीकल्चरल मार्केटिंग (National Policy Framework on Agriculture Marketting) के मसौदे को पंजाब सरकार की तर्ज पर रद्द करने का काम करे.
ये भी पढ़ें:
रेप के आरोप के बीच अनिल विज ने खुद BJP प्रदेश अध्यक्ष से मांगा इस्तीफा? बोले- 'जब तक...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

