हरियाणा: हिसार में बड़ा हादसा, ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत, चार गंभीर
Hisar Wall Collapse: हरियाणा के हिसार में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं. बच्चे रविवार देर रात दीवार के पास सो रहे थे जब उनके माता-पिता काम कर रहे थे.
Hisar Brick Kiln Wall Collapse: हरियाणा के हिसार में रविवार (22 दिसंबर) को बड़ा हादसा हो गया जब नारनौंद के पास एक ईंट भट्ठे की दीवार अचानक गिर गई. रविवार की देर रात भट्ठे पर कई मजदूर काम कर रहे थे औऱ उनके बच्चे इसी दीवार के नीचे सो रहे थे. अचानक भट्ठे की दीवार सो रहे बच्चों पर ही गिर गई. हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन-चार बच्चे गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, कइयों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, ईंट भट्ठे पर ईंट पकाने वाली जगह पर दीवार थी, जो अचानक गिर गई. दीवार के पास 20 मजदूर और कई बच्चे मौजूद थे. सभी के मलबे में दबने की खबर है. इस हादसे में अब तक चार बच्चों ने दम तोड़ दिया है. मृतकों में तीन महीने की मासूम भी शामिल है.
मृतक बच्चों की पहचान
ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने के इस हादसे में जिन चार बच्चों की मौत हुई है, उनमें तीन महीने की निशा, 5 साल की नंदिनी, 9 साल का सूरज और 9 साल का विवेक शामिल हैं. इसके अलावा, पांच साल की मासूम गौरी की हालत अस्थिर बताई जा रही है. उसे हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यूपी के रहने वाले हैं सभी मजदूर
ईंट-भट्ठे की साइट पर मौजूद सभी मजदूर, जो इस हादसे में प्रभावित हुए हैं, वे उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर से आते हैं. यूपी के कई मजदूर नारनौंद के गांव बुडाना के सोनू ईंट भट्ठे पर काम करते हैं. मौजूदा समय में वहां ईंटों की पथाई और चिमनी के पास खडेंजे लगाए जा रहे हैं. रविवार देर रात करीब 12 बजे वहां काम कर रहे थे और चिमनी के पास बनी दीवार के पास बच्चे सो रहे थे. ये दीवार बच्चों पर ही गिर गई.
यह भी पढ़ें: हरियाणा के पंचकूला में रेस्टोरेंट में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, बर्थडे पार्टी में एक लड़की और दो लड़के की हत्या