HSSC Result Today: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (HSSC) ने ग्रुप C और ग्रुप D की भर्ती परीक्षाओं के नतीजे आज (17 अक्टूबर) जारी कर दिए हैं. इस पर सीएम नायब सैनी (Nayab Singh Saini) ने चयनित होने वाले युवाओं को बधाई दी है. यह घोषणा तब हुई है जब आज ही नायब सिंह सैनी ने सीएम के रूप में शपथ ग्रहण किया है. 


वहीं, नतीजे घोषित होने के बाद सीएम सैनी ने 'एक्स' पर लिखा, ''बिना खर्ची-बिना पर्ची. HSSC के ग्रुप-C और D के 24 हजार पदों पर हुई भर्ती. ग्रुप-C और D की 24 हजार पोस्टों की भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है।चयनित होने वाले सभी होनहार युवाओं को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.''









कैसे चेक करें रिजल्ट


1.सबसे पहले  hssc.gov.in पर जाइए. 


2. होमपेज पर आपको HSSC ग्रुप C और ग्रुप D भर्ती नतीजा का लिंक दिखेगा. 
3.इस लिंक पर क्लिक कर पेज खोलिए. इसके बाद आपसे रजिस्ट्रेशन का नंबर और पासवर्ड मांगा जाएगा.


4.रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालने के बाद आप सबमिट बटन को क्लिक कीजिएगा. 


5. इसके बाद HSSC ग्रुप C और ग्रुप D की परीक्षा में आपको कितना मार्क्स आया है यह स्क्रीन पर दिखने लगेगा. 


सीएम सैनी ने बुधवार को ही कहा था कि, ''मैंने संकल्प लिया था शपथ बाद में लूंगा. पहले 24 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग दूंगा. वादे को पूरा करते हुए कल नतीजे घोषित किए जाएंगे. बीजेपी जो कहती है वो करती है.'' बता दें कि चुनाव के दौरान रोजगार भी अहम मुद्दा था. किसान आंदोलन और अग्निवीर योजना के अलावा बेरोजगारी के मुद्दे पर भी विपक्ष बीजेपी पर हमलावर था.


ये भी पढ़ें- Lonawala Accident: ड्राइवर को नींद आने से कंटेनर से टकराई बस, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हादसे में 23 घायल