Saweety Boora Husband: इंटरनेशनल बॉक्सर और विश्व चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट स्वीटी बूरा ने रविवार (23 मार्च) को अपने पति दीपक हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि हिसार के पुलिस अधिकारी उनके पति और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के खिलाफ फरवरी में दर्ज कराए गए दहेज और तलाक मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. इसके उलट पुलिस उन्हीं को फंसाने में लगी है. 


बॉक्सर स्वीटी बूरा के अनुसार,"हमारी शादी से चार दिन पहले उसने 2.5 करोड़ रुपये की मर्सिडीज की मांग की और फिर मेरे पिता ने लोन लेकर उसे फॉर्च्यूनर दी. मेरे पिता अभी भी फॉर्च्यूनर की किस्त चुका रहे हैं." 


उन्होंने आगे कहा, "शादी के समय तक दीपक हुड्डा और उसके परिवार वालों के पास कुछ नहीं था. घर में शौचालय तक नहीं थी." पति दीपक निवास हुड्डा द्वारा पारिवारिक संपत्ति हड़पना के मसले पर स्वीटी बूरा ने कहा, "शादी से पहले दीपक की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी. उन्होंने उसे हिसार में एक प्लॉट का सह-स्वामी बनाया था."  


हिसार पुलिस झूठे मामले में फंसाया- स्वीटी बूरा 


स्वीटी बूरा के मुताबिक उन्होंने करीब डेढ़ महीने पहले हिसार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शशांक कुमार सावन के पास दहेज की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने उनके पति दीपक निवास हुड्डा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, लेकिन 45 दिनों के बाद पुलिस अफसर दीपक हुड्डा से इस मामले में कोई पूछताछ नहीं की. 


उन्होंने कहा, "हिसार पुलिस अफसर इस मामले में एक्शन लेने के बजाय 15 मार्च को मुझे हिसार महिला थाने में बुलाया, जहां दीपक पहले से ही मौजूद था. उसने मेरे, मेरे पिता महेंद्र सिंह और मामा सत्यवान के खिलाफ दुर्व्यवहार करने और उन्हें घायल करने का झूठा मामला दर्ज कराया. पुलिस ने हमें झूठे मामले में फंसा दिया और दो दिन पहले हमें हिसार सदर थाने में एक दिन के लिए बैठने के लिए मजबूर किया. जमानत मिलने के बाद हमें छोड़ा." 


इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने कहा कि अगर उनके साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसके लिए बीजेपी नेता दीपक निवास हुड्डा और हिसार एसपी सावन जिम्मेदार होंगे. उन्होंने कहा, "मैंने फरवरी में एसपी सावन से कहा था कि मुझे तलाक चाहिए और मुझे गुजारा भत्ता नहीं चाहिए."


एचटी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बॉक्सर स्वीटी बूरा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मुलाकात की और उन्हें पारिवारिक विवाद से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सीएम ने मुझे आश्वासन दिया कि वह हरियाणा विधानसभा सत्र पूरा होने के बाद दीपक निवास हुड्डा से बात करेंगे और उसे तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए कहेंगे.