झज्जर में प्रवासी मजदूरों से भरी पिकअप-ट्रैक्टर से टकराई, दर्दनाक हादसे में 3 की मौत, कई घायल
Jhajjar Accident News: झज्जर जिले में प्रवासी मजदूरों को भरकर ला रही पिकअप-ट्रैक्टर से टकरा गई. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं कई घायल हो गए.
Haryana News: हरियाणा के झज्जर जिले में रविवार (10 नवंबर) सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. झज्जर-सांपला मार्ग पर बाईपास के पास ट्रैक्टर और पिकअप गाड़ी में टक्कर हो गई. हादसे के दौरान पिकअप पलट गई जिससे एक नाबालिग युवती सहित दो महिलाओं की मौत हो गई गई.
इसके अलावा आधा दर्जन प्रवासी मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है जहां उनका इलाज जारी है.
प्रवासी मजदूरों से भरी पिकअप पलटी
बता दें कि पिकअप में क्षमता से ज्यादा सवारियों को भरा गया था. पिकअप से यूपी के प्रवासी मजदूरों को भरकर झज्जर के जहाजगढ़ माजरा लाया रहा था. इस दौरान पिकअप झज्जर-सांपला मार्ग पर बाईपास पर लोहे के सरियों से भरे ट्रैक्टर से टकरा गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
वहीं एम्बुलेंस की मदद से घायलों को झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके अलावा मृतकों के शवों को नागरिक अस्पताल के शव गृह में भिजवाया गया. जहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शवों को परिजनों को सौंपने की तैयारी की जा रही है.
बताया जा रहा है कि पिकअप में प्रवासी मजदूर पुरुष और महिलाओं के अलावा बच्चे भी सवार थे. इन्हें यूपी के मुरादाबाद जिले के अलग-अलग इलाकों में खेतों में काम करने के लिए लाया जा रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पिछले साल भी हुआ था हादसा
अक्टूबर 2023 में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मजदूरों को धान काटने के लिए झज्जर लाया जा रहा था. इस दौरान सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर पिकअप को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में 2 संयुक्त आयुक्तों, दो उप नगर आयुक्तों के वेतन में होगी कटौती, CM सैनी ने दिए आदेश