Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जननायक जनता पार्टी और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने चौथी लिस्ट जारी की है, जिसमें 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. नई लिस्ट में आज़ाद समाज पार्टी का एक भी उम्मीदवार नहीं है. सभी 10 सीटों पर जजपा के कैंडिडेट्स को टिकट दिया गया है.
जजपा-आसपा की नई लिस्ट के मुताबिक, कालका सीट पर एडवोकेट बलबीर सैणी, असंध पर माया राम रोड़, इसराना पर डॉ. सुनील सौदापुर और बरोदा पर दीपक मलिक को टिकट दिया गया है. वहीं, फतेहाबाद सीट पर सुभाष गोरछिया के नाम का ऐलान किया गया है.
इसके अलावा, ऐलनाबाद सीट पर अंजनी लढा, बरवाला पर डॉ. अनंतराम, बवानीखेड़ा से गुड्डी लांगयान, कोसली से लविंदर सिंह यादव और तिगांव से टीका राम भारद्वाज के नाम का ऐलान किया गया है.
गौरतलब है कि जजपा-आसपा की पहली लिस्ट में 19 प्रत्याशियों का नाम, दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों का नाम और तीसरी लिस्ट में 17 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था. वहीं, तीसरी कैंडिडेट लिस्ट में ही रादौर सीट से प्रत्याशी भी बदला गया था.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में रणजीत चौटाला और JJP के बीच हुआ बड़ा 'समझौता', पूर्व मंत्री ने खुद किया खुलासा