JJP Candidate List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) और आज़ाद समाज पार्टी (ASP) ने 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट बुधवार (11 सितंबर) को जारी की. जेजेपी के 15 और एएसपी के तीन उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. दोनों दलों ने रानियां में निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत चौटाला का समर्थन किया है.


पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला ने टिकट नहीं मिलने पर पिछले दिनों बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. बता दें कि रणजीत सिंह चौटाला रिश्ते में दुष्यंत चौटाला के चाचा है.


इससे जाहिर हो अब अजय चौटाला और रणजीत चौटाला एक हो गए हैं, लेकिन दूसरी तरफ चौटाला परिवार का दूसरा खेमा इनकी खिलाफत कर रहा है.


JJP ने किसे कहां से दिया टिकट?
यमुनानगर से  इंतजार अली गुर्जर, थानेसर से सूर्य प्रताप सिंह राठौड़, इंद्री से कुलदीप मदान, पानीपत ग्रामीण से  रघुनाथ कश्यप, टोहाना से हवा सिंह खोबड़ा, रतिया से रमेश कुमार ओड, कालांवाली से गुरजंट तिगड़ी पार्षद, आदमपुर से कृष्ण गंगवा, हिसार से रवि आहुजा, रोहतक से जितेंद्र बल्हारा, कलानौर से महेंद्र सुडाना, बादली से कृष्ण सिलाना, झज्जर से नसीब सोनू वाल्मीकि, हथीन से रविंद्र सहरावत, फरीदाबाद एनआईटी से हाजी करामत अली को मैदान में उतारा गया है.


वहीं आज़ाद समाज पार्टी (ASP) की तरफ से रादौर से मंदीप टोपरा, रेवाड़ी से मोती यादव और फरीदाबाद से निशा वाल्मीकि को टिकट दिया गया है.


हवा सिंह खोबड़ा कल ही JJP में हुए थे शामिल
टोहाना सीट से जेजेपी ने हवा सिंह खोबड़ा को मैदान में उतारा है वे एक दिन पहले जेजेपी में शामिल हुए थे. निशान सिंह और देंवेंद्र बबली के पार्टी छोड़ने के बाद टिकट के दावेदारों में उनका नाम सबसे ऊपर था. हवा सिंह खोबड़ा मार्केट कमेटी के जोनल मार्केटिंग इन्फोर्समेंट आफिसर पद पर रिटायर हो चुके है. वहीं उनके बेटे रणबीर सिंह खोबड़ा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं.


बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनावों की 90 सीटों में से जेजेपी और आज़ाद समाज पार्टी अब तक अपने 49 उम्मीदवारों का नामों का ऐलान कर चुकी है. प्रदेश की सभी 90 सीटों पर एक चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होगा. नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के गठबंधन ने सरकार बनाई थी.


यह भी पढ़ें: Exclusive: AAP से गठबंधन नहीं होने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- 'हमने कोशिश की, लेकिन शायद वो...'