पानीपत में JJP के पूर्व प्रत्याशी रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
Ravinder Minna Shot Dead: पुलिस जेजेपी नेता रविंद्र मिन्ना की हत्या के मामले की जांच में जुट गई है. हमलावर की पहचान हो गई है लेकिन वारदात को अंजाम देने के बाद से ही वो फरार है.

Panipat Crime News: हरियाणा के पानीपत में जननायक जनता पार्टी (JJP) के पूर्व प्रत्याशी रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर ने रविंद्र मिन्ना के साथ उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति पर भी फायर किया. घटना में ये दोनों घायल हैं, जबकि जेजेपी के पूर्व प्रत्याशी की मौत हो गई.
पानीपत शहर से जेजेपी ने दिया था टिकट
रविंद्र मूल रूप से गांव जागसी के रहने वाले थे. वह शहर के विकास नगर में रह रहे थे. आरोपी की पहचान गांव जागसी के रहने वाले रणबीर के रूप में हुई है. हालांकि घटना के बाद से ही वह फरार है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में पानीपत शहर से JJP ने रविंद्र मिन्ना को टिकट देकर अपना दावेदार बनाया था.
जेजेपी उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान ने क्या कहा?
जेजेपी हरियाणा के उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान ने 'Zee हरियाणा' से बातचीत में रविंद्र मिन्ना की हत्या को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''रविंद्र मिन्ना हमारी पार्टी के सच्चे सिपाही थे और वो प्रदेश युवा का सेक्रेटरी रहे हैं. उनकी पत्नी को भी पार्टी ने टिकट दिया था. विकासनगर में किसी रिश्तेदार ने गोली मारी. पहले से ही वो तैयारी में थे. माथे में गोली मारकर जबरदस्त टेरर फैलाया गया.''
उन्होंने सवाल उठाते हुए आगे कहा कि ये बहुत बड़ी घटना है और हम इसकी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा, ''इस तरीके से अगर क्राइम चलता रहा तो प्रदेश में कैसे रहेंगे. उसके साथ दो और लोगों को गोली मारी जाती है.'' बता दें कि जेजेपी नेता रविंद्र मिन्ना मूल रूप से जागसी गांव के रहने वाले थे, लेकिन मौजूदा वक्त में वो शहर के विकास नगर में रह रहे थे.
14 मार्च को सोनीपत में बीजेपी नेता की हुई थी हत्या
इससे पहले, 14 मार्च को सोनीपत जिले के जवाहरा गांव में बीजेपी नेता और मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जानकारी के अनुसार, पुराने जमीनी विवाद के चलते पड़ोसी ने गोली मारकर उनकी हत्या की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
