Julana Election Result: जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस को झटका देने वाली खबर, विनेश फोगाट पीछे
Julana Constituency Result 2024: हरियाणा वोटों की गिनती के रुझानों में आकंड़ों की आंख मिचौली जारी है. जुलाना विधानसभा सीट से शुरुआत में विनेश आगे चल रही थीं लेकिन 10 बजे तक के रुझान में वो पिछड़ गईं
जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट पीछे हो गई हैं. सवा दस बजे तक के रुझान के मुताबिक कांग्रेस के लिए ये झटका देने वाली जानकारी है. कांग्रेस जिन सीटों पर आगे चल रही है उसमें पंचकुला, नारायणगढ़, अम्बाला शहर, मुलाना, सढौरा, जगाधरी, यमुनानगर, शाहबाद, थानेसर, पेहोवा, गुहला, कलायत, नीलोखेड़ी, बरोदा, उचाना कलां, टोहाना, रतिया, कालांवाली, डबवाली, सिरसा, ऐलनाबाद, उकलाना, नारनौंद, हांसी, महम, गढ़ी सांपला-किलोई, बादली, बेरी, नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुनहाना, होडल, पृथला और फरीदाबाद एनआईटी शामिल हैं.
विनेश फोगाट को हरियाणा कांग्रेस में सबसे बड़े चेहरे में से एक माना जा रहा है. शुरुआत में उन्होंने इस सीट पर बढ़त बना रखी थी लेकिन बाद में पिछड़ गई हैं.
जब हरियाणा में चुनाव के ऐलान किए गए, सबकी नजरें इस बात पर टिकी थीं कि विनेश चुनाव लड़ेंगी या नहीं. लेकिन आखिरकार उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के फैसला किया और जुलाना से उम्मीदवार बनाई गईं. उनके साथ भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया भी कांग्रेस में शामिल हुए. हालांकि वो विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.
विनेश फोगाट के सामने आम आदमी पार्टी ने WWE की पूर्व रेसलर कविता दलाल को उम्मीदवार बनाया है. यहां से बीजेपी ने योगेश कुमार को मैदान में उतारा है जो आगे चल रहे हैं.
यहां ये बता दें कि अधिकांश एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि 10 साल तक विपक्ष में रहने के बाद कांग्रेस हरियाणा में बीजेपी से सत्ता छीन लेगी. अक्टूबर 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर 36.49 प्रतिशत था, जब पार्टी 90 सदस्यीय विधानसभा में आधे से ज़्यादा सीटें नहीं जीत पाई थी और उसने जेजेपी के साथ चुनाव के बाद गठबंधन कर लिया था. कांग्रेस ने 2019 के संसदीय चुनाव के वोट शेयर की तुलना में 2024 में अपने वोट शेयर में 15 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की.
Exclusive: हरियाणा के रुझानों में मिली BJP को बढ़त तो क्या कुछ बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा?