Karnal Road Accident: करनाल में तेज रफ्तार थार जीप का कहर देखने को मिला. बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद बाइक को जीप सवार ने एक किलोमीटर तक घसीटा और घसीटते हुए नेशनल हाईवे तक ले गया. इसके बाद थार ड्राइवर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की शुरू कर दी.


हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. थार सवार का पीछा कर रहे युवकों ने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड किया था, जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी के नीचे से कैसे चिंगारी निकल रही है.






मदद करने की बजाय बाइक खींच कर ले गया थार चालक
दरअसल, हरियाणा के करनाल अस्पताल चौक के नजदीक से तेज रफ्तार थार जीप चालक का कहर देखने को मिला. यहां उसने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक थार के अगले हिस्से में बुरी तरह से फस गई, तेज रफ्तार थार चालक की इंसानियत जहां शर्मसार हुई वहीं उसकी लापरवाही भी देखने को मिली. बाइक सवार की मदद करने के बजाय थार चालक स्प्लेंडर बाइक को अपने साथ 1 किलोमीटर के आसपास घसीटता हुआ ले गया.


आसपास के कुछ युवकों ने चालक का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन थार ड्राइवर नेशनल हाईवे पर बाइक को छोड़कर वहां से फरार हो गया.


अभी तक नहीं लगा ड्राइवर का पता
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने इलाका थाने के इंचार्ज को मामले की जानकारी दे दी. फिलहाल, अब तक ना तो थार जीप चालक वाले का पता नहीं लग पाया है, वह कौन था और जीप में कौन-कौन लोग सवार थे. ना ही स्प्लेंडर बाइक वालों का पता लग पाया है.


पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है हमारे पास इवेंट आया था जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे हैं और इलाका थाने को मामले की जानकारी दे दी है. आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है और उन्होंने एक वीडियो भी देखा है जिसमें बाइक को बुरी तरह से घसीटा जा रहा है.


यह भी पढ़ें: 'एक एक्सीडेंटल सीएम...', नायब सिंह सैनी के इस बयान पर रणदीप सुरजेवाला का बड़ा हमला