Katni GRP Police: मध्य प्रदेश के कटनी जीआरपी थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें जीआरपी पुलिस एक महिला और उनके पोते को पीटते हुए दिख रही है. इसको लेकर प्रदेश की मोहन लाल सरकार कांग्रेस के निशाने पर आ गई है. इसी कड़ी में हरियाणा के सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि यह घटना दिल को झकझोर देने वाली है. 


‘यह हमारे समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है’
कांग्रेस सांसद सैलजा ने आगे लिखा, "मध्य प्रदेश के कटनी में दलित परिवार के 15 साल के बच्चे और उसकी मां के साथ जो क्रूरता हुई है, वह हमारे समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है. यह न केवल पुलिस प्रशासन की अमानवीयता को उजागर करती है, बल्कि समाज में दलितों के प्रति व्याप्त गहरी हिंसा और भेदभाव की मानसिकता को भी सामने लाती है. इस घटना पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी अमानवीय घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो."


कुमारी सैलजा ने आगे लिखा, "हमारी सरकार और समाज को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि हर व्यक्ति को न्याय मिले और समाज में सभी के लिए समानता और सम्मान की भावना मजबूत हो. यह हमारे संविधान की आत्मा के खिलाफ है और हम इसके खिलाफ पूरी शक्ति के साथ आवाज उठाते रहेंगे. दलितों के प्रति इस हिंसा का अंत होना चाहिए और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं."


वायरल वीडियो में क्या है? 
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि थाने में नाबालिग और उसकी दादी को बेरहमी से पीटा जा रहा है. जीआरपी की थाना प्रभारी महिला के बाल पकड़कर उसे कमरे में खींचकर लाती है. फिर उस कमरे का गेट बंद कर महिला की डंडे से पिटाई की जाती है. फिर वहां अन्य स्टाफ भी आता है और बारी-बारी महिला और उसके पोते पर डंडे बरसाता है.


वहीं वायरल वीडियो को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए लिखा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से जीआरपी थाना कटनी में दुर्व्यवहार का वीडियो प्रकाश में आया है. वीडियो अक्टूबर 2023 का है. घटना संज्ञान में आने पर थाना प्रभारी को जीआरपी पुलिस लाईन जबलपुर अटैच किया गया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से डीआईजी स्तर के अधिकारी को कटनी जाकर घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. 


यह भी पढ़ें: हरियाणा में SGPC की नई कार्यकारिणी का गठन, भूपिंदर सिंह असंध फिर बने अध्यक्ष, किसे क्या मिला पद?