Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं. इस बीच हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं किरण चौधरी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में लोगों में सत्ता समर्थक लहर है और वोटर्स को ये एहसास है कि बीजेपी ने पिछले 10 सालों में उनके जीवन को बदल दिया है. 


बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा, ''बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटने और लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार है. लोग पिछले 10 वर्षों में राज्य के विकास के आधार पर वोट करेंगे. लोगों को इस बात का अहसास है कि बीजेपी की सरकार राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों की ओर ले गई है.


बीजेपी सरकार की नीतियों से हर वर्ग खुश- किरण चौधरी


उन्होंने कहा कि हर वर्ग सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों से खुश है. किसानों के लिए कई कल्याणकारी पहल की गई हैं और योजनाएं लाई गई हैं.हरियाणा 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद कर रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी पूर्व पार्टी, जिसमें वह 30 साल से अधिक समय तक रहीं, ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया.''


पीएम मोदी को किसानों की चिंता- किरण चौधरी


राज्यसभा सांसद ने आगे कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों की विशेष चिंता है और उन्होंने अपने तीसरे कार्यकाल के 100 दिनों में ही कई किसान हितैषी नीतियां लागू कर दी हैं. हम 2047 तक प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने की राह पर हैं.


किरण चौधरी को अपनी बेटी की जीत का भरोसा


राज्यसभा सांसद किरण चौधरी को ये भी भरोसा है कि उनकी बेटी उनके पुराने निर्वाचन क्षेत्र तोशाम में जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि श्रुति का अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है और वह आसानी से जीत हासिल करेंगी. तोशाम के लोग एक परिवार की तरह हैं. उनके कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी अनिरुद्ध चौधरी बंसी लाल के पोते हैं. वह दिवंगत सुरेंद्र सिंह के भाई रणबीर सिंह महेंद्र के बेटे हैं.


किरण चौधरी का कांग्रेस पर हमला


कांग्रेस पर निशाना साधते हुए किरण चौधरी ने कहा, ''हरियाणा में सत्ता में आने का कांग्रेस का सपना कभी पूरा नहीं होगा. हरियाणा में कांग्रेस कहां है? उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि ये बाप-बेटे की पार्टी है और उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस को खत्म कर दिया है.''


ये भी पढ़ें:


हरियाणा में बढ़ा कांग्रेस का कुनबा, मनोहर लाल खट्टर के भतीजे रमित खट्टर ने थामा 'हाथ'