Haryana Election: कुलदीप बिश्नोई का कुमारी सैलजा को लेकर बड़ा दावा, कहा- 'अगर वह BJP में आती हैं तो...'
Haryana Election 2024: कुलदीप बिश्नोई ने कुमारी सैलजा पर बयान देते हुए कहा कि ऐसे वरिष्ठ नेता का अगर सम्मान किसी पार्टी में नहीं है और किसी जाति का सम्मान नहीं है तो उससे बुरी बात कुछ और नहीं है.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि मैं पूर्ण रूप से आश्वस्त हूं कि भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. साथ ही उन्होंने कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के सवाल पर कहा कि किसी भी नेता या किसी भी जाति के बारे में टिप्पणी करना सभ्यता नहीं है. कुमारी शैलजा काफी वरिष्ठ नेता हैं. लोगों के लिए उन्होंने काफी काम किए हैं.
कुलदीप बिश्नोई ने आगे कहा कि ऐसे वरिष्ठ नेता का अगर सम्मान किसी पार्टी में नहीं है और किसी जाति का सम्मान उसकी पार्टी में नहीं है तो उससे बुरी बात कुछ और नहीं हो सकती. राजनीतिक अपनी जगह है, सामाजिक ताना-बाना पर टिप्पणी करना उचित नहीं है. मैं इसकी निंदा करता हूं.
साथ ही बीजेपी नेता ने कुमारी सैलजा के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा कि अगर वह आती हैं तो पार्टी को इससे बहुत लाभ होगा.
मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी सैलजा पर क्या कहा था?
बता दें कि इससे पहले कुमारी सैलजा के विधानसभा चुनाव प्रचार से दूरी बनाने की खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनसे बीजेपी में शामिल होने का आह्वान किया था. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की प्रदेश इकाई में कथित अंतर्कलह की ओर भी इशारा किया. खट्टर ने शुक्रवार शाम घरौंडा में बीजेपी प्रत्याशी हरविंदर कल्याण के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सैलजा से बीजेपी में शामिल होने का आह्वान किया.
मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘‘हरियाणा कांग्रेस में बहुत ज्यादा अंतर्कलह है और मुख्यमंत्री पद के लिए उनके चेहरे को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है. पिता और पुत्र (कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा) के बीच लड़ाई है. पिता कहते हैं कि वह मुख्यमंत्री बनेंगे जबकि बेटा कहता है कि वह मुख्यमंत्री बनेगा. उनके अलावा, अन्य नेताओं की भी मुख्यमंत्री पद पाने की इच्छा है.’’
खट्टर ने कहा, ‘‘हमारी दलित बहन घर पर बैठी है. आज बहुत से लोग सोच रहे हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए. बहुत से लोग उनसे नाराज थे और हमने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल किया. हम पेशकश के साथ तैयार हैं और अगर वह आती हैं तो हम उन्हें पार्टी में शामिल करने के लिए तैयार हैं.’’ जब मीडिया ने बाद में पूर्व मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या कुमारी सैलजा बीजेपी में शामिल होंगी तो उन्होंने कहा, ‘‘यह संभावनाओं की दुनिया है और संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता है, इसलिए जब सही वक्त आयेगा तो सबकुछ पता चल जायेगा.’’
बीजेपी कांग्रेस की प्रदेश इकाई में कथित गुटबाजी को लेकर उसपर निशाना साधती रही है. कुछ दिनों पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम ने कहा था कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है. चिदम्बरम ने कहा था, ‘‘मेरी अच्छी दोस्त कुमारी सैलजा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा है, न ही हुड्डा ने शैलजा के खिलाफ एक शब्द कहा है. इसलिए हम एक एकजुट पार्टी हैं. हम इस चुनाव को एकजुट होकर लड़ेंगे.’’
पांच अक्टूबर को होगा हरियाणा में मतदान
हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में 16 अगस्त से आदर्श आचार संहिता लागू है.