'जनता को यहां धोखे के सिवा कुछ नहीं मिला', कुमारी सैलजा ने किस पर साध दिया निशाना?
Haryana Politics: हरियाणा में बीजेपी ने चुनाव के दौरान 20 संकल्प के साथ अपना घोषणापत्र जारी किया था. इसमें महिलाओं के लिए महाराष्ट्र और एमपी की तर्ज पर आर्थिक मदद देने की बात शामिल थी.
Haryana News: कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा किए गए वादों को लेकर उसे घेरा है. कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार के झूठी वादों की पोल खुल गई है. सत्ता में आने के लिए झूठे वादों की फसल बोई पर जनता को यहां धोखे के सिवा कुछ नहीं मिला.
कुमारी सैलजा ने बीजेपी से सवाल किया है कि जो वादे महिलाओं को वित्तीय मदद और गैस सिलेंडर को लेकर किए गए थे वे कहां हैं. कुमारी सैलजा ने 'एक्स' पर एक लंबा पोस्ट डालकर सत्तारूढ़ बीजेपी से पूछा, ''बीजेपी सरकार की झूठी वादों की पोल खुल गई है. बीजेपी ने सत्ता में आने के लिए झूठे वादों की फसल बोई, पर जनता को धोखे के सिवा कुछ नहीं मिला, 2100 रुपये महिलाओं के खाते में कब आएंगे? 500 रुपये का गैस सिलिंडर वाली गारंटी कहां है?''
भाजपा सरकार की झूठी वादों की पोल खुल गई है! भाजपा ने सत्ता में आने के लिए झूठे वादों की फसल बोई, पर जनता को धोखे के सिवा कुछ नहीं मिला।
— Kumari Selja (@Kumari_Selja) October 24, 2024
2100 रुपये महिलाओं के खाते में कब आएंगे?
500 रुपये का गैस सिलिंडर वाली गारंटी कहाँ है?
जब कांग्रेस ने महिलाओं को 2000 रुपये देने का वादा…
महिलाओं के खाते खाली- कुमारी सैलजा
सैलजा ने हमला जारी रखते हुए आगे लिखा, ''जब कांग्रेस ने महिलाओं को 2000 रुपये देने का वादा किया, तो बीजेपी ने दिखावे के लिए इसे 2100 कर दिया, लेकिन आज तक महिलाओं के खाते खाली हैं. बीजेपी सरकार को जवाब देना होगा, झूठे वादों और खोखली नीतियों का ये सिलसिला कब तक चलेगा?''
लाडो लक्ष्मी योजना का बीजेपी ने किया था वादा
बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपना संकल्प पत्र जारी किया था जिसमें 20 वादे किए थे. इस वादे में लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाने का वादा भी शामिल था. इसके साथ ही हर गृहिणी योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर दिए जाने की भी गारंटी दी गई थी. लेकिन अब तक इसकी शुरुआत नहीं की गई है जिस वजह से सत्तारूढ़ बीजेपी विपक्षी कांग्रेस के निशाने पर आ गई है.
ये भी पढ़ें- Haryana: INLD के लिए अब अस्तित्व बचाने की चुनौती, छिन जाएगा चुनाव चिह्न और रिजनल पार्टी का दर्जा?