Attack On Pradeep Chaudhary: हरियाणा के कालका से कांग्रेस के विधायक और विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर शुक्रवार (20 सितंबर) को हमला हो गया. वहीं इस अटैक की कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने निंदा की है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.


अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सैलजा ने कहा, "कालका से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर गोली चलने की घटना बेहद निंदनीय है. ऐसी घटनाओं का हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने में कोई स्थान नहीं है. मैं ईश्वर का धन्यवाद करती हूं कि प्रदीप सुरक्षित हैं और इस घटना में घायल उनके समर्थक गोल्डी खेड़ी एवं अन्य साथियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. चुनाव आयोग से मेरी अपील है कि इस गंभीर घटना की तुरंत जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए."


नहीं टूटेगा हौसला
वहीं, इस हमले पर कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी की भी प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने कहा कि इन हमलों से उनका हौसला नहीं टूटेगा, जनता उनकी ताकत है. 


'कांग्रेस की लहर खराब करने की मंशा से हुआ हमला'
उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, "कालका में कांग्रेस की लहर को खराब करने की मंशा से आज मेरे काफिले के ऊपर चली गोलियों से मेरे दो समर्थकों के गंभीर रूप से घायल होने के कारण मुझे बीच कार्यक्रम छोड़कर उनके साथ पीजीआई जाना पड़ा." 


'जनता हमारे साथ'
"मेरी अनुपस्थिति में रायपुररानी की समस्त जनता ने ठड्यों एवं पारवाला गांव में आयोजित जनसभा को सफल बनाकर यह सिद्ध कर दिया कि जनता हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. मेरी अनुपस्थिति में जनसभा को और ज्यादा सफल एवं भव्य  बनाने के लिए आप सभी कालका निवासियों का विशेष आभार."


ये भी पढ़ें


हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर चली गोली, एक घायल