Yamnunanagar Crime News: हरियाणा के यमुनानगर में फायरिंग की घटना के बाद इसे लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने इस घटना को लेकर राज्य की नायब सिंह सैनी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से लोगों के बीच असुरक्षा का माहौल बन गया है.
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''हरियाणा में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. यमुनानगर में तीन युवकों पर दिनदहाड़े फायरिंग दर्शाती है कि अपराधियों में न प्रशासन का डर है न शासन का. बढ़ती आपराधिक घटनाओं से प्रदेश में असुरक्षा और भय का माहौल है. लोग घर से निकलने में भी डर रहे हैं. जनता सरकार से पूछ रही है कि आखिर अपराधियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?''
यमुनानगर में बदमाशों ने की 2 लोगों की हत्या
बता दें कि हरियाणा के यमुनानगर में गुरुवार (23 दिसंबर) को बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दो युवकों की हत्या कर दी. जबकि इस घटना में एक युवक जख्मी हो गया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही तीनों लोग जिम से बाहर निकले और अपनी गाड़ी में बैठने वाले थे, चार-पांच नकाबपोश हथियारबंद हमलावर मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे और उन पर कई राउंड गोलियां चला दीं.
पुलिस घटना की जांच में जुटी
ये घटना यमुनानगर के लाखा सिंह खेड़ी में हुई. फायरिंग में जख्मी व्यक्ति की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कहा कि घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर से देखा जा सकता है कि नकाबपोश बदमाश किस तरह से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं. घटना के बाद बदमाश भाग निकले. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने कहा कि फायरिंग और हत्या के पीछे का मकसद अभी तक साफ नहीं है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में 11वीं के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या, शरीर पर मिले 14 घाव, 10 हिरासत में