Haryana News: हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा सोमवार (21 अक्टूबर) को एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पानीपत पहुंचीं. इस दौरान कुमारी सैलजा ने कई मुद्दों पर पत्रकारों से बात की. साथ ही हरियाणा सरकार के नए मंत्रियों को शुभकामनाएं भी दीं.


कुमारी सैलजा ने कहा, "पानीपत को भी हरियाणा सरकार में प्रतिनिधित्व मिला है. हम यही उम्मीद करते हैं कि पीछे जो भी कमियां-खामियां रहीं सरकार उनको पूरा करे और जनता की उम्मीदों पर खरी उतरे. लोग यही चाहते हैं कि काम हो और हरियाणा आगे बढ़े, इसके लिए हम शुभकामनाएं देते हैं."


 






पराली के मुद्दे पर क्या कहा?
वहीं पराली के मुद्दे पर कुमारी सैलजा ने कहा, "पराली एक मुद्दा है जिसे और गहराई से देखने वाली बात है. इसमें कई चीजें है, जिसे संपूर्ण रूप से देखना चाहिए. पराली बिल्कुल नहीं जलनी चाहिए, लेकिन कई बार मजबूरी में भी हो जाता है तो इस मुद्दे को ढंग से किसानों के साथ मिलकर सुलझाया जाना चाहिए." हरियाणा कांग्रेस की पराली से जो गैस चैंबर बनता जा रहा है वह पूरे पर्यावरण और सभी के लिए हानिकारक है. इसे बड़े नजरिए से और पॉलिसी के रूप में देखना चाहिए.


महिपाल ढांडा को शिक्षा मंत्रालय
बता दें कि रविवार (21 अक्टूबर) को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया. मंत्रिमंडल में पानीपत ग्रामीण सीट से विधायक बनकर आए महिपाल ढांडा को शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गृह और वित्त विभाग अपने पास रखे हैं. इसके अलावा सीएम सैनी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज को ऊर्जा और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है.


ये भी पढ़ें


हरियाणा की BJP सरकार ने कांग्रेस MLA रघुबीर कादयान को दी बड़ी जिम्मेदारी, 25 अक्टूबर को लेंगे शपथ