Kumari Selja On Manohar Lal Khattar: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी दलों के बीच सियासी आरोप प्रत्यारोप चरम पर है. इस बची देश की पहली महिला ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तंज कसा था. अब कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने आज उनके बयान पर तीखी प्रतिकिया दी है. उन्होंने पूर्व सीएम के बयान को गलत बताया है. 


पूर्व केंद्रीय मत्री और कांग्रेस सांसद कुमारी शैल्जा ने कहा, "एक महिला और एक खिलाड़ी के तौर पर विनेश फोगाट को कई सालों तक संघर्ष करना पड़ा है. मुझे लगता है कि बीजेपी नेता खट्टर का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें (विनेश फोगाट) सम्मान मिलना चाहिए."


खट्टर ने क्या कहा था?


ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चार सितंबर को तीखी प्रतिकिया दी थी. उन्होंने कहा था कि उस समय पहलवानों का आंदोलन को कोई नहीं कह सकता था कि वे राजनीति से प्रेरित थे, लेकिन अब हम कह सकते हैं कि वे राजनीति से प्रेरित थे. पहलवान टिकट की मांग कर रहे हैं और प्रदेश की सियासी पार्टियां भी उन्हें टिकट देने के लिए लगभग तैयार हैं. 


दरअसल, मनोहर लाल खट्टर का बयान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की राहुल गांधी से मुलाकात के बाद आया था. इसके बाद विनेश फोगाट ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ बैठकें की. उसके बाद से दोनों को टिकट मिलने को लेकर चर्चा सुर्खियों में है.


कांग्रेस दोनों को यहां से बनाए सकती है प्रत्याशी 


चर्चा ये भी है कि कांग्रेस पार्टी दोनों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार सकती है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार विनेश फोगाट को जुलाना और पूनिया को बादली कांग्रेस टिकट दे सकती है.


विनेश के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड 


बता दें कि पहलवान बजरंग पूनिया टोक्यो ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता हैं. जबकि विनेश फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली देश की पहली महिला पहलवान बनीं थी. उन्हें 50 किलोग्राम वर्ग के वजन में लगभग 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के बाद फाइनल रेस के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था.


क्या निर्दलीय हिसार से लड़ेंगी BJP सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल? कर दिया बड़ा ऐलान