Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है. प्रदेश में सियासी हलचल और बढ़ती जा रही है. पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इस बीच करनाल पहुंची कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने अपने इस्तीफे की खबरों को फेक बताया और इसे विरोधियों की साजिश करार दिया. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर भी बयान दिया.


कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, ''मेरे इस्तीफे की खबर पूरी तरह फेक थी, सैलजा कभी ऐसा कर सकती है क्या? ये विरोधियों का फैलाया हुआ है. प्रदेश में कांग्रेस की हवा है, आंधी है उससे वो हताश हो गए हैं. आज कांग्रेस की लिस्ट आ जाएगी, कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी.'' 


कांग्रेस ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी- कुमारी सैलजा


करनाल पहुंचने पर कुमारी सैलजा ने ये भी कहा, ''मुझे यहां पहुंचने में 5 मिनट से ज्यादा वक्त नहीं लगना चाहिए था. रास्ता ही ठीक नहीं था. लोगों का प्यार मिल रहा है. कोई रुक-रुककर, कोई गाड़ियों में से अभिवादन कर रहे हैं. सभी में जोश है. कांग्रेस यहां ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी.'' जब उनसे सवाल किया गया कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच किस वजह से गठबंधन नहीं हुआ? इस पर कांग्रेस सांसद ने कोई जवाब नहीं दिया. 


बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग समेत कई दूसरे मुद्दे को लेकर बातचीत नहीं बन सकी थी. जिसके बाद दोनों पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार उतार रही है. कांग्रेस ने अब तक 41 उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी की चौथी लिस्ट आने के बाद अबतक कुल 61 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गए हैं.


हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. प्रदेश में एक ही फेज में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग होगी, जबकि चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें:


'हरियाणा में सरकार की चाबी AAP के हाथ...', पवन फौजी के नामांकन रोड शो के दौरान बोले सांसद राघव चड्ढा