Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग से पहले कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनसे जब पूछा गया कि प्रदेश में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को पीछे छोड़कर भूपेंद्र सिंह हुड्डा एकमात्र ताकतवर नेता बने हुए हैं. इस सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि जो लोग 10 साल तक मुख्यमंत्री रहते हैं, मीडिया को उनसे बड़ा कोई दिखता नहीं है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कुमारी सैलजा ने कहा, ''मीडिया वाले इस चीज को अच्छी तरीके से समझते हैं. जो 10 साल मुख्यमंत्री रह जाए. उनको उससे बड़ा कोई और दिखता नहीं है. ये आप मानिए या ना मानिए. सबसे पहले आप उन्हीं के बीच जाएंगे, उन्हीं का नाम लेंगे. जबतक 2005 तक भजनलाल जी सीएम थे तो सिर्फ भजनलाल ही दिखते थे. उनके अलावा कोई और दिखता नहीं था. क्योंकि वो मुख्यमंत्री रह चुके हैं. अब समय बदल गया है.''
सीएम चेहरे के सवाल पर क्या बोलीं कुमारी सैलजा?
उनसे सवाल करते हुए पूछा गया कि आपने 1988 में पहला चुनाव लड़ा. जिन्होंने उस वक्त आईएएस की परीक्षा दी होगी, वो सेक्रेटरी बनकर रिटायर हो चुके हैं. जिन्होंने जर्नलिज्म ज्वाइन किया, वो संपादक बन चुके हैं लेकिन आप चीफ मिनिस्टर नहीं बनीं? इस पर कुमारी सैलजा ने कहा, ''ये जरुरी नहीं है कि जो भी पॉलिटिक्स ज्वाइन करे वो यहां तक पहुंच सके. इस लेवल तक कितने लोग पहुंच पाते हैं.''
आज मेरा नाम लिया जा रहा-कुमारी सैलजा
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, ''आज के दिन आप मेरा नाम ले रहे हैं. यहां तक कितने लोग पहुंचे, जो तब से राजनीति में आए थे. कुछ लोग दूसरी पार्टी में इधर-उधर चले जाते हैं. आप कह रही हैं कि कुमारी सैलजा चीफ मिनिस्टर बन सकती हैं. कितने लोगों के लिए ऐसा हो पाता है.''
जब उनसे पूछा गया कि जब भी इलेक्शन आता है तो आपका नाम आता है. इस पर उन्होंने कहा, ''ये हमेशा नहीं होता है लेकिन आज के दिन इस लेवल पर नाम है. एक समय था जब मीडिया मुझसे बात भी नहीं करता था.''
ये भी पढ़ें:
CM फेस को लेकर कुमारी सैलजा के बयान पर बोले दीपेंद्र हुड्डा बोले, 'इसमें कुछ भी...'