Kumari Selja News: हरियाणा में कांग्रेस के सांसदों को चुनाव नहीं लड़वाने के फैसले पर कुमारी सैलजा का बयान सामने आया है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा कि मैंने सिर्फ इतना कहा है कि फैसला नेतृत्व को लेना है और मैं नेतृत्व के फैसले का पालन करूंगी.
दरअसल, बुधवार (28 अगस्त) को कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा था कि पार्टी के किसी भी सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी. पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद उन्होंने ये बयान दिया था.
कुमारी सैलजा ने जताई थी इच्छा
वहीं दीपक बाबरिया के इस बयान से कुछ दिनों पहले कांग्रेस महासचिव और लोकसभा सदस्य कुमारी सैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी और कहा था कि वह राज्य में काम करने की इच्छुक हैं, लेकिन इस बारे में अंतिम फैसला कांग्रेस आलाकमान को करना है.
'सांसदों को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं'
इसके अलावा जब दीपक बाबरिया से सवाल किया गया कि कुछ सांसद भी चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी.
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला के पुत्र भी चुनाव लड़ सकते हैं तो बाबरिया ने कहा कि हो सकता है, वो चाहेंगे तो लड़ेंगे. राज्यसभा सदस्य सुरजेवाला ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया था कि कैथल मेरा मंदिर, फिर सजाएंगे, फिर संवारेंगे. सुरजेवाला पहले भी कैथल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
'90 सीटों पर आए 2500 आवेदन'
दीपक बाबरिया ने स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक का उल्लेख करते हुए कहा कि उम्मीद है कि यह समिति शनिवार तक संभावित उम्मीदवारों को लेकर अपनी अंतिम अनुशंसा केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) को भेज देगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश की 90 विधानसभा सीट के लिए 2500 से अधिक आवेदन आए हैं जिनमें से कई लोगों के इंटरव्यू भी किए गए हैं.
उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि जिन विधायकों के खिलाफ जमीन पर माहौल होगा, उनके टिकट काटे जा सकते हैं. बता दें कि हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीट के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा. मतगणना चार अक्टूबर को होगी.
ये भी पढ़ें
हरियाणा में SGPC की नई कार्यकारिणी का गठन, भूपिंदर सिंह असंध फिर बने अध्यक्ष, किसे क्या मिला पद?