Haryana News: कुमारी सैलजा (Kumari Selja) एकबार फिर कांग्रेस के चुनाव प्रचार में नजर आईं. सैलजा ने कहा कि कांग्रेस की जीत पर सीएम कौन होगा यह फैसला हाईकमान करेगा और यह सभी को स्वीकार्य होगा. सैलजा टिकट बंटवारे के बाद से चुनाव प्रचार से दूर थीं. उन्होंने पार्टी की तरफ अपने समर्पण को फिर से दोहराया और बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों को विराम दे दिया.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सैलजा ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि इसका मुखौटा हट गया है चाहे वह हरियाणा की बात हो या किसी अन्य राज्य की बात हो. उनके लोगों के नाम दलितों और महिलाओं के साथ अपराध से जुड़े हुए हैं. बीजेपी ने अब तक इस पर कोई जवाब नहीं दिया है.
मैं कांग्रेस से नहीं थी कभी दूर - सैलजा
सैलजा ने कहा कि ''मैं ना कभी कांग्रेस से दूर थी और ना ही पार्टी से भविष्य में दूर हो सकती हूं." सीएम पद की रेस में वह कहां हैं? इस सवाल पर सैलजा ने कहा कि हरियाणा की बात हो या फिर किसी अन्य राज्य की, सीएम पर फैसला हमेशा हाईकमान लेता है. जब कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होगी तब नवनिर्वाचित विधायक एक लाइन का प्रस्ताव पारित करेंगे. यह परंपरा हर जगह है कि हाईकमान को निर्णय लेना होता है. पर्यवेक्षक विधायकों से बात करते हैं लेकिन आखिरी फैसला हाईकमान का होता है क्योंकि यह एक राजनीतिक निर्णय है.
बीजेपी के पास नहीं कोई मुद्दा- कुमारी सैलजा
चुनाव प्रचार से सैलजा ने क्यों दूरी बनाई? इस पर सैलजा ने कोई सीधा जवाब तो नहीं दिया लेकिन कहा कि मैं कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से लगातार चुनाव और पार्टी संबंधित मुद्दों पर बात कर रही हूं. वहीं, बीजेपी पर हमला करते हुए सैलजा ने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है और वे मुद्दे के लिए कांग्रेस की तरफ देख रही है. कांग्रेस बीजेपी को कोई मुद्दा नहीं देगी और उसे अपने 10 साल के कुशासन का जवाब देना होगा. जहां तक मेरा सवाल है ना तो मैं कांग्रेस से दूर थी और ना ही दूर रहूंगी.
ये भी पढ़ें- 'क्यों एक आदमी को घसीट रहे हैं', BJP सांसद कंगना रनौत के बयान पर बोले पंजाब के पूर्व CM चन्नी