Haryana Election: हरियाणा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री पद पर फिर बोलीं कुमारी सैलजा, 'किसी को परेशानी...'
Haryana Election 2024: कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने दावा किया है कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में एकतरफा माहौल बना है. कांग्रेस नीति और नेतृत्व दोनों में मजबूत है.
Kumari Selja on Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान के बीच कांग्रेस सांसद ने एक बार फिर मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, "...हमारी पार्टी फैसला करती है, यह हमारी परंपरा है."
जब कुमारी सैलजा से सवाल किया गया कि हर नेता का वक्त बारी आती है, तो उनकी बारी आने में किसी को क्या परेशानी है? इस पर कांग्रेस सांसद ने जवाब दिया कि किसी को कोई परेशानी नहीं है. कांग्रेस की परंपरा है कि चुनाव जीतने के बाद आलाकमान फैसला करता है सीएम कौन होगा, यही परंपरा चली आ रही है.
'हरियाणा में एकतरफा मुकाबला'
वहीं, कुमारी सैलजा ने आगे कहा, "हरियाणा की किस्मत अब बदलने वाली है. आज एकतरफा मुकाबला है और लोग यह दिखा भी रहे हैं. कांग्रेस पार्टी और हम नीति और नेतृत्व पर मजबूत हैं. हम राज्य की सभी 90 सीटें जीतने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं."
हरियाणा में कितनी सीटें जीत सकती है कांग्रेस?
इस सवाल के जवाब में कुमारी सैलजा ने कहा, "जैसे-जैसे दिन आगे बढ़े हैं, स्थिति बेहतर होती गई है. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बहुत ही अच्छे तरीके से जीत हासिल करने के प्रयास किए हैं. पार्टी सभी 90 सीटों पर जीतने के लिए उतरी है और उम्मीद है कि ऐसा होगा."
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे कब?
गौरतलब है कि एक ओर कुमारी सैलजा ने हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने की उम्मीद जताई है तो वहीं बीजेपी तीसरी बार बहुमत से सरकार बनाने का दावा कर रही है. हालांकि, हरियाणा की जनता किसकी उम्मीदों को सच में तब्दील करती है, इसकी जानकारी 8 अक्टूबर को ही मिल पाएगी. मंगलवार, 8 अक्टूबर की सुबह से मतगणना शुरू होगी और दोपहर होते-होते ये साफ हो जाएगा कि हरियाणा में किसकी सरकार बन रही है.
यह भी पढ़ें: Haryana Election: 'भूपेंद्र हुड्डा की सरकार में...', कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने बताए हरियाणा के असल मुद्दे