लालू यादव के दामाद पर कांग्रेस ने जताया भरोसा, हरियाणा की इस सीट से दिया टिकट
Congress Candidate List 2024: रेवाड़ी सीट चिरंजीव राव के परिवार का गढ़ रहा है. लालू यादव के दामाद चिरंजीव ने 2019 के चुनाव में पहली बार जीत दर्ज की थी. इससे पहले कई बार उनके पिता यहां से विधायक रहे.
Chiranjeev Rao News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजीव राव को कांग्रेस ने हरियाणा की रेवाड़ी विधानसभा सीट से टिकट दिया है. वो इस सीट से मौजूदा विधायक हैं. रेवाड़ी सीट चिरंजीव राव के परिवार का गढ़ रहा है.
चिरंजीव की लालू यादव की बेटी अनुष्का यादव से शादी हुई है. चिरंजीव के पिता कैप्टन अजय सिंह यादव कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं. वो फिलहाल ओबीसी कांग्रेस के चेयरमैन हैं. वो हरियाणा सरकार में वित्त, राजस्व, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, जेल, बिजली, वन और सामाजिक कल्याण मंत्री रह चुके हैं.
क्या बोले चिरंजीव राव?
टिकट मिलने पर चिरंजीव राव ने कहा कि मैं आप लोगों के बीच आता रहा हूं और आपकी समस्याओं से भली-भांति परिचित हूं. फिलहाल हम सत्ता में नहीं हैं लेकिन यदि आपका आशीर्वाद रहा तो हम सत्ता में भी आएंगे और आपके सारे रुके हुए काम पूरे होंगे.
कांग्रेस की लिस्ट-
अजय सिंह यादव 1991 से लेकर 2014 तक लगातार पांच बार रेवाड़ी सीट से विधायक रहे. उन्हें 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रनधीर सिंह ने हराया था. तब रनधीर सिंह को 81 हजार 103 वोट मिले थे. वहीं अजय सिंह यादव 31 हजार 471 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. दूसरे स्थान पर आईएनएलडी के सतीश यादव रहे. उन्हें 35 हजार 637 वोट मिले थे.
इसके बाद 2019 के चुनाव में अजय यादव के बेटे चिरंजीव राव ने जीत दर्ज की. राव ने बीजेपी उम्मीदवार सुनील कुमार को हराया. चिरंजीव राव को 43 हजार 870 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के सुनील कुमार को 42 हजार 553 वोट मिले थे. रनधीर सिंह इसबार निर्दलीय मैदान में उतरे थे. उन्हें 36 हजार 778 वोट मिले.
विनेश फोगाट को कांग्रेस ने जुलाना सीट से बनाया उम्मीदवार, यहां आखिरी बार कब जीती थी पार्टी?