Lawrence Bishnoi Gang News: हरियाणा और मुंबई पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में पानीपत से सुक्खा कालुया नाम का बिश्नोई गैंग का सदस्य पकड़ा गया है. नवी मुंबई की पनवेल सिटी पुलिस और हरियाणा पुलिस ने साथ में ऑपरेशन चलाकर सलमान खान की सुपारी लेने वाले बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर को दबोचा है. पनवेल में उसने फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर पर रेकी की थी. 


फरार हो गया था सुक्खा


सुक्खा को सलमान के घर पर फायरिंग करने के लिए बिश्नोई ने काम दिया था लेकिन गैंग के कुछ सदस्य के गिरफ्तार होने के बाद सुक्खा फरार हो गया था. ये गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब पुलिस बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच कर रही है.


सलमान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर हुई थी फायरिंग


इस साल अप्रैल में जब सलमान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर बिश्नोई गैंग के दो गुर्गे ने गोलियां चलाई थीं, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था.


बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी बिश्नोई गैंग का नाम


ये गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब पुलिस सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड की जांच कर रही है. महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार (12 अक्टूबर) को हत्या कर दी गई. इस हत्या की जिम्मेदारी कथित तौर पर बिश्नोई गैंग ने ली है.


इस बीच बुधवार (16 अक्टूबर) को बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दिकी ने मुंबई के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की. जीशान सिद्दीकी ने पुलिस अधिकारियों से अपने पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़ी कुछ जरुरी सूचना शेयर की है. बांद्रा (ईस्ट) से MLA जीशान शाम को करीब 5 बजे मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में पहुंचे थे. जहां हत्याकांड की जांच को लेकर बातचीत हुई. जीशान करीब 45 मिनट बाद डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर से बाहर निकले.  


गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या जीशान के दफ्तर के बाहर ही की गई थी. 12 अक्टूबर की रात को तीन शूटर्स ने उन पर फायरिंग की. जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने अबतक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी एंगल से इस मर्डर केस की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें:


बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद पुलिस अलर्ट, सलमान खान के दोस्तों-करीबियों की जानकारी इकट्ठा करेगी क्राइम ब्रांच