कौन जीतेगा दिल्ली विधासनभा का चुनाव? विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ने की ये भविष्यवाणी
Delhi Election 2025: बीजेपी नेता बबीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट ने दावा किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीतने वाली है.
Mahavir Phogat on Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसी बीच बीजेपी नेता बबीता फोगाट और पहलवान के पिता महादेव फोगाट का बड़ा बयान आया है. उन्होंने दावा किया है कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.
महावीर फोगाट का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. वहीं, उन्होंने पहलवानों को दिए जाने वाले अवॉर्ड को लेकर कांग्रेस की तत्कालीन सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि साल 2012 में कांग्रेस सरकार ने उनके साथ भेदभाव किया था. मोदी सरकार बिना भेदभाव के अवॉर्ड दे रही है. अब ईमानदारी के साथ खेल पुरस्कार दिए जा रहे हैं.
विधायक विनेश फोगाट के चाचा हैं महावीर फोगाट
बता दें, महावीर फोगाट कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के चाचा हैं और बीजेपी नेता बबीता फोगाट के पिता. विनेश फोगाट ने इसी साल पहलवानी से संन्यास लेकर राजनीति जॉइन कर ली थी और कांग्रेस के टिकट पर जुलाना सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था. महावीर फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की जीत की बात कही थी. वहां बीजेपी जीत गई.
दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव
चुनाव आयोग के शेड्यूल के अनुसार, दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी 2025 को मतदान होगा. इसके बाद शनिवार 8 फरवरी को मतगणना के बाद चुनावी नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा. इसी के साथ यह साफ हो जाएगा कि दिल्ली की सत्ता की कमान किस राजनीतिक दल के हाथ में होगी.
इस बार दिल्ली के कई ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जिन्हें हॉट सीट की श्रेणी में लाया जा सकता है. इनमें से एक सीट नई दिल्ली है, जिसपर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को खड़ा किया गया है. वहीं, बीजेपी ने भी पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे पर ही दांव लगाया है. बीजेपी के टिकट पर पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: धरना देना UAPA लगाने के लिए काफी? उमर खालिद और शरजील इमाम मामले में HC का दिल्ली पुलिस से सवाल