Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेता बबीता फोगाट को टिकट नहीं मिलने पर उनके पिता महावीर फोगाट की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि हर किसी को टिकट नहीं मिलता. पार्टी ने जो फैसला लिया है, वह सोच-समझकर लिया है. पार्टी जो फैसला लेगी, उसे स्वीकार करना चाहिए.
बता दें कि बबीता फोगाट ने बीजेपी की टिकट पर 2019 में चरखी दादरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में बबीता फोगाट को करारी हार का सामना करना पड़ा था. निर्दलीय उम्मीदवार सोमबीर सांगवान ने 43849 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं सतपाल सांगवान 29577 वोटों के साथ दूसरे और बबीता फोगाट 24786 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रही थीं.
इस बार बीजेपी ने बबीता फोगाट का टिकट काट दिया. बीजेपी ने पूर्व सहकारिता मंत्री और दादरी से 2 बार के विधायक सतपाल सांगवान के बेटे सुनील सांगवान को टिकट दिया है. सुनील सांगवान जेल अधीक्षक के पद से इस्तीफा देकर अपना पहला चुनाव लड़ रहे हैं.
विनेश फोगाट के राजनीति में उतरने से नाराज हैं महावीर फोगाट
महावीर फोगाट, विनेश फोगाट के ताऊ हैं. वे विनेश फोगाट के राजनीति में उतरने से नाराज हैं. इसको लेकर उनकी प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट ने जल्दबाजी में राजनीति में जाने का फैसला लिया है और अब वो नेता तो बन जाएगी, लेकिन ओलंपिक मेडलिस्ट नहीं कहलाएगी.
महावीर फोगाट ने कहा कि विनेश फोगाट को 2028 के ओलंपिक का इंतजार करना चाहिए था, यकीनन वो विजेता बनतीं. राजनेता को लोग 5 साल में भूल जाते हैं, लेकिन एक ओलंपिक पदक विजेता को हमेशा याद रखा जाता है. उसे राजनीति करनी थी तो वो 2028 के बाद भी राजनीति कर सकती थी. उसने देशवासियों के सपने को पूरा नहीं किया. बता दें कि विनेश फोगाट 6 सितंबर को कांग्रेस में शामिल हुई हैं. पार्टी ने उन्हें जींद जिले के जुलाना सीट से उम्मीदवार बनाया है.
यह भी पढ़ें:हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने पर मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया, बताया AAP का मकसद, बोले- 'जनता इस...'