Vinesh Phogat Latest News: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने और हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने पर उनके चाचा महावीर फोगाट की प्रतिक्रिया आई है. महावीर फोगाट ने कहा कि विनेश फोगाट की राजनीति में शामिल होने और चुनाव लड़ने की पहले कोई योजना नहीं थी. न तो बजरंग पूनिया और न ही विनेश फोगाट को इस बारे में कोई विचार था. मुझे नहीं पता कि कांग्रेस ने यह कैसे किया, लेकिन उनका पहले चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं था.



इसके अलावा विनेश फोगाट के कुश्ती से संन्यास के ऐलान पर महावीर फोगाट ने कहा, "उसने पेरिस ओलंपिक में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन फाइनल में उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया. मेरी निजी राय है कि उसे 2028 ओलंपिक में भाग लेना चाहिए. स्वर्ण पदक मेरा सपना है, उसे नहीं मिला. लेकिन. भारत के लोगों ने उसे अपार प्यार दिया और लोगों को उससे स्वर्ण की उम्मीद थी. लोग निराश थे, उसने जो फैसला लिया है, उससे मैं दुखी हूं. लेकिन, अगर उसने 2028 ओलंपिक के बाद यह फैसला लिया होता, तो बेहतर होता."






जुलाना सीट से मैदान में हैं विनेश फोगाट


इससे पहले विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए रविवार को कहा कि उन्हें लोगों के आशीर्वाद से हर लड़ाई जीतने की उम्मीद है. फोगाट को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जुलाना विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है. जुलाना पहुंचने पर फोगाट का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. बुजुर्गों, महिलाओं और विभिन्न खापों के सदस्यों समेत उनके समर्थकों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही आशीर्वाद दिया.


भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख और बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध में सबसे आगे रहने वाले ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होकर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. खुली छत वाली कार में खड़ी फोगाट ने लोगों का आशीर्वाद लिया. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उनके वाहन के चारों ओर खड़े थे. ढोल की थाप के बीच उनके समर्थकों ने ‘विनेश फोगाट जिंदाबाद’ के नारे लगाये.


बृजभूषण शरण सिंह पर क्या बोलीं विनेश फोगाट?


बृजभूषण शरण सिंह पर एक सवाल का जवाब देते हुए फोगाट ने कहा, ‘‘बृजभूषण देश नहीं हैं. मेरा देश मेरे साथ खड़ा है. मेरे प्रियजन मेरे साथ खड़े हैं और वे मेरे लिए मायने रखते हैं.’’ बृजभूषण ने शनिवार को आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने डब्ल्यूएफआई पर नियंत्रण और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमले की अपनी 'साजिश' में पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को “मोहरे” के तौर पर इस्तेमाल किया.


एक सवाल के जवाब में फोगाट ने कहा, ‘‘मेरे चाहने वालों ने मेरा साथ दिया. जैसे उन्होंने कुश्ती में (उनके खेल करियर के दौरान) जीत सुनिश्चित की, वैसे ही वे यहां (चुनावी मुकाबले में) भी अपना आशीर्वाद जारी रखेंगे और उनके आशीर्वाद से हम हर लड़ाई जीतेंगे.’’ एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ओलंपिक पदक न मिलने का दर्द उसी दिन कम हो गया था, जब देश के नागरिकों ने हवाई अड्डे पर उतरते ही उन पर अपना प्यार बरसाया था.


मुझे लोगों का दर्द कम करना है- विनोश फोगाट


विनोश फोगाट ने कहा, ‘‘मुझे उनका (लोगों का) दर्द कम करना है और यह मेरी जिम्मेदारी है. मैं 30 साल की हूं और मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है. जब लोग आपके साथ हों तो आप किसी भी चुनौती से पार पा सकते हैं.’’ चुनाव लड़ने के बारे में पूछे गये एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुश हूं और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करुंगी.’’ पूनिया तोक्यो ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता हैं, जबकि फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान हैं. हालांकि, उन्हें 50 किलोग्राम भार वर्ग में लगभग 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था.


बाद में उन्होंने खेल से संन्यास की घोषणा की. विनेश फोगाट चरखी दादरी जिले के बलाली से हैं, जबकि उनकी ससुराल जुलाना में है. जुलाना में बख्ता खेड़ा गांव उनके पति सोमवीर राठी का पैतृक गांव है. बाद में बख्ता खेड़ा गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए फोगाट ने कहा, ‘‘जींद की धरती ऐतिहासिक है, यहां के लोग बहुत बहादुर हैं.’’ उन्होंने चुनावी लड़ाई के लिए लोगों से समर्थन और आशीर्वाद मांगा और वादा किया कि वह गांव में ही रहेंगी और हमेशा उनके बीच रहेंगी.


कांग्रेस पार्टी को दिया धन्यवाद


उन्होंने कहा, ‘‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं चुनाव जीतती हूं या हारती हूं. यहां हमारा घर है और मैं यहीं रहूंगी.’’ उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने के लिए कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद दिया. फोगाट ने कहा कि जब वे दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तो पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने उनका समर्थन किया था. उन्होंने कहा, ‘‘उस समय हमें लगा था कि हममें हिम्मत नहीं है और हमें देश छोड़ देना चाहिए. हम अपमानित महसूस कर रहे थे. लेकिन प्रियंका जी ने मुझसे कहा कि हिम्मत मत हारो और कुश्ती के जरिए जवाब दो.’’


मैं राहुल गांधी की प्रशंसक- विनेश फोगाट


उन्होंने कहा, ‘‘ मैं राहुल गांधी की प्रशंसक हूं. मैं देख रही हूं कि वह पिछले दो-तीन वर्षों से लोगों से मिल रहे हैं और उनका दर्द समझने की कोशिश कर रहे हैं.’’ उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी धन्यवाद दिया और कहा कि वह उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपेंगे, उसे पूरा करने का प्रयास करेंगी. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा, ‘‘आपका सम्मान हमेशा हर चीज से ऊपर रहेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है और कुश्ती ने भी. आज मैं जो कुछ भी हूं, इस खेल की वजह से हूं.’’ उन्होंने लोगों से अपनी बेटियों को उनके सपने पूरे करने में सहयोग करने को कहा.


बता दें कि हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच अक्टूबर को होगा जबकि मतगणना आठ अक्टूबर को होगी.