Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब प्रचार अभियान जोर पकड़ने लगा है. इसी सिलसिले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हरियाणा के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया. 


दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम के रोड शो में लोगों की भारी भीड़ दिखी. उन्होंने कहा, ''हरियाणा की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ बीजेपी को चुना था, लेकिन इस पार्टी ने उन्हें धोखा दिया और लूटा. उन्होंने राज्य में स्कूल, अस्पताल और रोज़गार पर कोई काम नहीं किया.'' 






हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है- मनीष सिसोदिया


आप नेता ने आगे कहा, ''यहां की जनता पिछले 10 सालों से दुखी है और अब बदलाव चाहती है। जिस तरह के काम दिल्ली और पंजाब में हुए हैं उन्हें देखकर अब हरियाणा की जनता AAP को मौक़ा देगी. हरियाणा के लोग बहुत दिल से बदलाव चाहते हैं.''


उन्होंने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा, ''दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को मौका मिला तो उन्होंने पांच साल के अंदर इतने शानदार स्कूल बनवा दिए कि लोग अभी प्राइवेट स्कूलों से उसकी तुलना करते हैं. दिल्ली में जितना काम सीएम केजरीवाल जी ने किया, उसी तर्ज पर आज पंजाब में सरकार काम कर रही है.'' 


'चुनाव के बाद हरियाणा में भी शुरू होंगे शानदार काम'


उन्होंने आगे कहा, ''हरियाणा के एक तरफ पंजाब है और एक तरफ दिल्ली है. दोनों तरफ लोग देख रहे हैं कि केजरीवाल जी को जब मौका दिया जाता है तो किस तरह का काम करते हैं. पूरी उम्मीद है कि इस बार हरियाणा सीएम अरविंद केजरीवाल को मौका देगा और जैसे दिल्ली और पंजाब में शानदार काम हुए हैं, वैसे ही काम अब चुनाव के बाद हरियाणा में शुरु होगा.''  


दिल्ली आबकारी नीति के मामले में तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद मनीष सिसोदिया लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं. वो हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी के नेताओं के साथ रणनीति बनाने में जुटे हैं. इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की भी तैयारी कर रहे हैं.


बता दें कि हरियाणा में अब एक अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव होने हैं. वहीं, वोटों की गिनती अब 8 अक्टूब को की जाएगी. निर्वाचन आयोग की ओर से इस संबंध में शनिवार (31 अगस्त) को घोषणा की गई थी.


ये भी पढ़ें:


'आपके मुद्दे सिर्फ आपके नहीं बल्कि...', पानीपत में व्यापारियों के कार्यक्रम में बोले पंजाब के CM भगवंत मान