Haryana Assemvly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब एक महीना शेष है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी बीजेपी से दिल्ली लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार का हिसाब बराबर करने के मूड में है, बल्कि उसे प्रदेश की सत्ता से बेदखल करने की रणनीति पर भी काम कर रही है. इसको लेकर दिल्ली की पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हरियाणा में लगातार रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं.
वह हर जनसभा में केंद्र और हरियाणा की बीजेपी सरकार पर हमला कर रहे हैं. दूसरी तरफ वे आप सरकार बनने पर हरियाणा के लोगों को मिलने वाले फायदों को भी गिनवा रहे हैं.
सिसोदिया ने लगाई चुनावी गारंटी की झड़ी
मनीष सिसोदिया ने कल हरियाणा स्थित सोनीपत के गन्नौर में मेगा रोड शो के बाद पानीपत में जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने केजरीवाल की गारंटिया बता कर चुनावी वादों की लंबी फेहरिस्त लोगों के सामने रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल बजरंगबली के भक्त हैं. जिन पर बजरंगबली की कृपा होती है, कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.
उन्होंने लोगों से कहा कि बहुत जल्द अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे. रोड शो के दौरान उनके समर्थकों ने जमकर ‘बदलेंगे हरियाणा का हाल, अब लाएंगे केजरीवाल सरकार’ के नारे लगाए.
उन्होंने हरियाणा की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनवा दो. हरियाणा में भी दिल्ली-पंजाब की तरह बिजली के बिल जीरो आएंगे. अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली, अच्छे स्कूल, अस्पताल, महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए और युवाओं को नौकरी देने की गारंटी दी है. उन्होंने दिल्ली और पंजाब में मुफ्त बिजली देने समेत अपनी सारी गारंटी पूरी करके दिखाया है और अब हरियाणा की बारी है.
स्कूलों को अच्छा करने का भी दिया भरोया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल की पांच गारंटियों में सबसे पहला हर बच्चे के लिए अच्छे स्कूल की गारंटी है. बात केवल हरियाणा की नहीं है. आज पूरे देश में केजरीवाल के शिक्षा मॉडल की सराहना होती है. अगर आप भी अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा चाहते हैं तो इस देश में अच्छी शिक्षा की केवल एक ही गारंटी है. वह है अरविंद केजरीवाल.
दिल्ली के बाद पंजाब के लोगों ने भरोसा किया तो वहां के स्कूल भी अच्छे हो रहे हैं. इस बार हरियाणा में वोट बच्चे की अच्छी शिक्षा के नाम पर पड़ने जा रहे हैं, क्योंकि स्कूलों को अच्छा करने की केजरीवाल की गारंटी हरियाणा में आ गई है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकारी अस्पताल और शानदार मोहल्ला क्लीनिक बन रहे हैं. जबकि हरियाणा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत इतनी खस्ता है, जहां न डॉक्टर हैं, न दवाई. हमने पंजाब में गारंटी दी थी. आज वहां भी शानदार मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल बन रहे हैं. अगर हरियाणा में हमारी सरकार आई तो हम हरियाणा के गांव-गांव में भी मोहल्ला क्लीनिक खुलवाकर दिखा देंगे.
हरियाणा को चाहिए काम करने वाली सरकार
इसी तरह उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को रोजगार देने का भी काम करेगी. आप लोग केजरीवाल पर भरोसा रखिए. केजरीवाल ने गारंटी दी है कि अगर यहां सरकार बनेगी तो हर महिला को हर महीने हजार-हजार रुपए महिला सम्मान राशि दी जाएगी. हरियाणा की जनता को अब काम करने वाली सरकार चाहिए. न कि खोखले वादे करे वाले.