Manohar Lal Khattar on Anil Vij: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले अनिल विज के बयान ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी थी. पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा था कि अगर बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव जीतती है, तो वह मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी ठोकेंगे. इसको लेकर पार्टी में हलचल पैदा हो गई थी. अब इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया आई है. 


मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "दावेदारी पेश करने की चाहत कोई भी रख सकता है, इसमें कोई आपत्ति नहीं है. बीजेपी ने फैसला कर लिया है कि अगले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ही होंगे."


साल 2014 में भी अनिल विज थे सीएम उम्मीदवार
गौरतलब है कि साल 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी अनिल विज को मुख्यमंत्री चेहरा माना जा रहा था. हालांकि, बीजेपी की जीत के बाद सीएम की कुर्सी मनोहर लाल खट्टर को दी गई. इसके बाद साल 2024 की शुरुआत में जब मनोहर लाल खट्टर की कैबिनेट हटी, तो भी अनिल विज को उम्मीद थी कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं. 


नायब सिंह सैनी को जब सीएम की कुर्सी की जिम्मेदारी मिली, तब अनिल विज नाराज हो गए थे. इसके बाद उन्हें मनाने के लिए खुद नायब सिंह सैनी गए थे. हालांकि, उन्हें नायब सिंह सैनी की कैबिनेट में जगह नहीं दी गई.


'हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा'- अनिल विज
अंबाला कैंट विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज ने बीते रविवार दावा किया था कि अगर बीजेपी की हरियाणा में जीत होती है तो वह सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे और मुख्यमंत्री बनने पर हरियाणा की तस्वीर बदल देंगे. उन्होंने कहा था कि वह 6 बार के विधायक रहे हैं, इसलिए सीनियॉरिटी के दम पर वह सीएम पद का दावा पेश करेंगे.


यह भी पढ़ें: Haryana Election 2024: हरियाणा में बागियों को मनाने के लिए आखिरी दांव, दीपेंद्र हुड्डा और नायब सैनी ने संभाली कमान