कुमारी सैलजा के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर मनोहर लाल खट्टर बोले- 'संभावना...'
Haryana Assembly Election 2024: कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा की नाराजगी की खबरों के बीच उनके बीजेपी में जाने की चर्चाएं होने लगीं. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया आई है.
![कुमारी सैलजा के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर मनोहर लाल खट्टर बोले- 'संभावना...' Manohar Lal Khattar Reaction on Congress Kumari Selja Randeep Surjewala Joining Bjp Haryana Election 2024 कुमारी सैलजा के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर मनोहर लाल खट्टर बोले- 'संभावना...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/21/c6ad5498dfa13b3be6c92243c0702e271726903568370743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले कुमारी सैलजा की नाराजगी को लेकर राजनीति तेज हो गई है. दरअसल, टिकट बंटवारे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट को ज्यादा तरजीह मिलने के दावे से सैलजा नाराज चल रही हैं. माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्होंने चुनाव प्रचार से भी दूरी बना ली है. उनकी तरफ से पिछले 8-10 दिनों से कोई प्रेस रिलीज भी जारी नहीं किया गया है.
इसको लेकर अब कांग्रेस बीजेपी के निशाने पर आ गई. यहां तक की कुमारी सैलजा के बीजेपी में जाने की चर्चाएं भी होने लगी हैं. इसी बीच पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया आई है.
जब मनोहर लाल खट्टर से पूछा गया कि क्या कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला बीजेपी में शामिल हो सकते हैं? तो उन्होंने कहा, "कब क्या होता है ये संभावनाओं का संसार है, संभावनाएं कभी भी टाली नहीं जा सकतीं. इसलिए समय आने पर सबकुछ पता लगेगा."
कुमारी सैलजा पर CM सैनी की भी आई थी प्रतिक्रिया
कुमारी सैलजा की नाराजगी पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की भी प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कुमारी सैलजा को बड़ी दलित नेता बताते हुए कांग्रेस को घेरा था. सीएम सैनी ने कहा कांग्रेस दलितों को दबाने का काम करती है. पहले अशोक तंवर की आवाज दबाई अब कुमारी सैलजा की आवाज दबाने में लगी है. कांग्रेस में परिवारवाद है जिसकी वजह से उसकी स्थिति खराब है.
बीजेपी कुमारी सैलजा की नाराजगी को एक बड़ा मुद्दा बनाने पर लगी है. इससे पहले 18 सितंबर को बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि हुड्डा परिवार आज तक एक दलित बेटी कुमारी सैलजा का सम्मान नहीं कर पाया. बाकी प्रदेश के दलितों के लिए क्या ही करेंगे. वहीं, मायावती के भतीजे आकाश आनंद तो कुमारी सैलजा के अपमान का मुद्दा उठाते हुए उन्हें बीएसपी में शामिल होने तक का न्यौता दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें: 'हम किसी के भरोसे नहीं रहेंगे...', हरियाणा चुनाव से पहले चन्द्रशेखर आज़ाद ने किया बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)