Manu Bhaker: खेल रत्न विवाद के बीच मनु भाकर के पिता का बड़ा बयान, 'सरकार की छवि को...'
Manu Bhaker News: निशानेबाज मनु भाकर का नाम खेल रत्न के लिए नामित नहीं किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब उनके पिता ने कहा है कि पुरस्कार के लिए भीख मांगनी पड़े तो यह कैसा पुरस्कार है.
Manu Bhaker Latest News: निशानेबाज मनु भाकर का नाम खेल रत्न अवॉर्ड के शामिल नहीं किए जाने पर परिवार ने नाराजगी जताई है. इस सिलसिले में उनके पिता का बयान सामने आया है. मनु भाकर पिता रामकिशन भाकर ने कहा है कि खेल विभाग के अधिकारी सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इतने बड़े अवॉर्ड के लिए मनु भाकर का नाम नहीं देना सीधे तौर से खेल को अपमान करने की बात है.
उन्होंने कहा, "मनु भाकर ने 106 साल में एक ओलंपिक में देश को दो मेडल दिलाए हैं. मनु भाकर को भारत सरकार की ओर से खेल रत्न अवॉर्ड मिलना चाहिए." पिता ने कहा मनु बीते दो-तीन वर्षों से लगातार सारे पुरस्कारों के लिए आवेदन कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं खुद इसका गवाह हूं. पिता ने जानकारी दी कि मनु जिन अवॉर्ड के आवेदन कर रही है, उनमें खेल रत्न, पद्मभी और पद्मभूषण अवॉर्ड शामिल हैं.
ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा इतिहास
बता दें कि हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए शूटिंग में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे, जो भारत के खेल के इतिहास दर्ज है. इस कामयाबी के साथ मनु एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी गई थीं. इससे पहले कहा जा रहा था कि खेल मंत्रालय को मनु भाकर की ओर से इस अवॉर्ड के लिए आवेदन नहीं किया है. इसलिए उनका नाम शामिल नहीं किया गया है.
उधर, खेल मंत्रालय से इस सिलसिले में अहम जानकारी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि मंत्रालय की ओर से आखिरी लिस्ट अभी तय नहीं हुई है. कहा जा रहा है कि फाइनल लिस्ट को लेकर खेल मंत्रालय के मंत्री मनसुख मांडविया एक से दो दिनों में फैसला लेंगे. सुत्रों ने जानकारी दी है कि फाइनल लिस्ट में मनु भाकर का शामिल होने की संभावना बची हुई है.
ये भी पढ़ें: 'सस्पेंड करो इसको', अंबाला में जनता दरबार में SHO पर भड़के मंत्री अनिल विज, वीडियो वायरल