Bajrang Punia On Manu Bhaker News: इस साल ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार के लिए पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर की उपेक्षा के आरोप लग रहे हैं. दावा है कि उनका नाम इस साल प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित खिलाड़ियों की सूची से स्पष्ट रूप से गायब है. वहीं अब इसको लेकर पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया का बड़ा बयान सामने आया है.
बजरंग पूनिया ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "मनु भाकर अकेली ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही ओलंपिक में भारत के लिए दो पदक जीते. क्या इतनी बड़ी अचीवमेंट के बाद भी मनु या उनके परिवार को अपने हक के लिए आवाज़ उठानी पड़ेगी."
'जनता ने आपको बड़ा पुरस्कार दिया'
उन्होंने आगे लिखा, "मनु आप कुछ मत बोलना बहन. आप कुछ बोली तो ये सरकार ये अधिकारी आपके कैरियर को खत्म करने तक जाएंगे. हम आपसे एक पीढ़ी पहले के खिलाड़ी हैं. थोड़ी सी आवाज़ उठाई थी, सम्मानजनक संन्यास तक लेने के लिए तरसा दिया. अब बैन भुगत रहे. मनु देश आपको बहुत प्यार करता है. जनता ने आपको तमाम बड़े पुरस्कारों से बड़ा सम्मान दिया है."
'हुकूमत के हाथों पुरस्कार को मतलब नहीं'
बजरंग पूनिया ने ये भी लिखा, "वैसे भी ऐसी हुकूमत के हाथों मिले पुरस्कार का कोई मतलब नहीं है जो अपने टॉप खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के लिए अपनी चमचागिरी करवाए. मनु तुम महान हो. तुम्हें इसके लिए सरकारी सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं."
खेल मंत्रालय ने क्या कहा?
हालांकि खेलरत्न के लिए उपेक्षा के आरोप पर केंद्रीय खेल मंत्रालय का भी बयान सामने आ गया है. खेल मंत्रालय के एक शीर्ष सूत्र ने कहा है कि अभी नाम तय नहीं हुए हैं और एक हफ्ते में पुरस्कारों का खुलासा होने पर उसका नाम सूची में होगा.
ये भी पढ़ें
Manu Bhaker: खेल रत्न विवाद के बीच मनु भाकर के पिता का बड़ा बयान, 'सरकार की छवि को...'