Haryana News: हरियाणा के जींद की रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगर सरकार बनी तो अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) मुख्यमंत्री होंगे. हालांकि मायावती ने यह भी साफ कर दिया कि बसपा-इनेलो गठबंधन की सरकार आने पर दो डिप्टी सीएम होंगे जिसमें एक बसपा का होगा.
उधर, इस रैली में इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय चौटाला भी मौजूद थे जिन्होंने राज्य की मौजूदा सरकार को विभिन्न मुद्दों को लेकर घेरा. अभय चौटाला ने कहा कि सत्ता में आए तो बिजली के मीटर उखाड़ कर (मनोहर लाल) खट्टर के घर पंहुचा देंगे और बिजली फ्री देंगे.
बसपा और इनेलो लगातार यह दावा कर रही है कि उनकी गठबंधन की हरियाणा में जीत होगी और दोनों मिलकर सरकार बनाएंगे. वहीं, मायावती ने हरियाणा में अपनी रैली की शुरुआत अभय सिंह चौटाला के दादा और पूर्व सीएम देवीलाल की 111वीं जयंती के दिन की है. इसको लेकर मायावती ने ट्वीट भी किया. उन्होंने कहा, ''जब हरियाणा प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और यह चुनाव बीएसपी औक इनेलो मिलकर लड़ रहे हैं. यदि इस गठबंधन का बेहतर रिज़ल्ट आ जाता है तो फिर यही इनके जन्मदिन पर सच्ची श्रद्धा भी होगी.''
दुष्यंत चौटाला को घेरने की तैयारी?
माना जा रहा है कि इनेलो और बसपा ने खास रणनीति के तहत ही मायावती की जिंद की रैली आयोजित की है जिसके उचाना सीट से देवीलाल के परिवार के और सदस्य जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला चुनाव मैदान में हैं. उचाना सीट पर दुष्यंत चौटाला का मुकाबला कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह और बीजेपी के देवेंद्र अन्नी से है तो वहीं बसपा ने यहां से सुबे सिंह लोहाना को टिकट दिया है.
हरियाणा में इनेलो ने खास रणनीति के तहत बसपा के साथ गठबंधन किया है जिसकी नजर राज्य के दलित वोटों पर है. हरियाणा में 21 फीसदी मतदाता दलित समुदाय से हैं तो वहीं यहां की 17 सीटें आरक्षित हैं. बसपा ने हरियाणा में पिछला चुनाव भी लड़ा था और करीब चार फीसदी वोट हासिल किए थे.
य़े भी पढ़ें- ‘किसानों का मुखौटा पहनकर...’, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस बयान पर भड़की कांग्रेस