हरियाणा BJP में इस्तीफों का दौर, नवीन गोयल निर्दलीय लड़ेंगे, आदित्य चौटाला ने भी पद छोड़ा
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में आज एक के बाद एक बड़े नेता बीजेपी का साथ छोड़ रहे हैं. सुबह से छह इस्तीफे आ चुके हैं और दो नेताओं ने प्रमुख प्रभार भी छोड़ दिया है.
Haryana News: हरियाणा के पूर्व सीएम देवी लाल के पोते आदित्य देवी लाल चौटाला (Aditya Devi Lal Chautala) टिकट ना मिलने से बीजेपी से नाराज नजर आ रहे हैं. हरियाणा स्टेट एग्रिकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, बीजेपी व्यापार प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल (Naveen Goyal) ने पार्टी को अलविदा कह दिया. नवीन ने गुरुग्राम से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
नवीन ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, ''मैं पीएम मोदी का फॉलोअर हूं. लेकिन पार्टी ने दामन साथ छोड़ दिया तो क्या करूं. गुरुग्राम में बड़ी सभा होगी और लोगों के चेहरे की चमक बता रही है कि टिकट मिलने से जितने वोटों से जीतते उससे ज्यादा बिना टिकट मिलने से जीतेंगे. चाहे कितनी भी साजिशें हो लेकिन मुझे गुरुग्राम की जनता पर भरोसा है.'
टिकट ना मिलने से आदित्य ने छोड़ा यह पद
उधर, आदित्य के बारे में बताया जा रहा है कि वह टिकट ना मिलने से नाराज हैं. बीजेपी की पहली लिस्ट में 67 प्रत्याशियों के नाम हैं लेकिन अपना नाम ना देखकर उन्होंने यह निर्णय लिया. आदित्य डबवाली से टिकट मांग रहे थे. आदित्य ने हरियाणा के सीएम के नाम चिट्ठी में लिखा, ''17 जुलाई को आपके दफ्तर द्वारा मुझे एचएसएएम बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया था. मैंने संबंधित पद को 17 जुलाई को ज्वाइन किया था. अब मैं इस पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं." हालांकि इस चिट्ठी में इस्तीफे की वजह नहीं बताई गई है.
Gurugram, Haryana: BJP's State Convenor of the Trade Cell, Naveen Goyal, resigned from the party and says, "Every person who loves me should visit every home and connect everyone. You will see a long list of works in Gurugram. The glow on people's faces suggests that we will win… pic.twitter.com/n7EBIUKq7H
— IANS (@ians_india) September 5, 2024
मंत्री रणजीत चौटाला ने छोड़ी कैबिनेट
हरियाणा में बुधवार को बीजेपी ने प्रत्याशियों की सूची जब से जारी की है तब से इस्तीफे की झड़ी लगी हुई है. सुबह से अब तक छह नेताओं का इस्तीफा आ चुका है तो वहीं एक मंत्री ने पद से भी इस्तीफा दे दिया है. मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. वह रानिया से टिकट ना दिए जाने से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे और अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे.
य़े भी पढ़ें - क्या निर्दलीय हिसार से लड़ेंगी BJP सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल? कर दिया बड़ा ऐलान