Naveen Jindal Will Meet Ram Rahim: बीजेपी सांसद नवीन जिंदल डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से मुलाकात करेंगे. वो उनसे मिलने के लिए बरनावा आश्रम आएंगे. इस मुलाकात को हरियाणा विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. डेरा प्रमुख रोहतक की सुनारिया जेल से 13 अगस्त को फरलो पर बरनावा आश्रम आया था.


हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल मंगलवार (3 सितंबर) को हेलीकॉप्टर से डेरा प्रमुख से मिलने बरनावा आश्रम में पहुंचेंगे. नवीन जिंदल का हेलीकाफ्टर बिनौली के न्यू एरा स्कूल के मैदान में उतरेगा. 


पुलिस-प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद मैदान में हेलीकॉप्टर उतरने की तैयारियां पूरी कर ली है. पुलिस ने भी मैदान का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है. स्कूल के मैदान से नवीन जिंदल की गाड़ी को पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा ले जाया जाएगा, जहां वह डेरा प्रमुख से मुलाकात करेंगे.


दुष्कर्म और हत्या के आरोप में आजीवन कारावास काट रहा डेरा प्रमुख 13 अगस्त से बरनावा आश्रम में है. वह आश्रम में 21 दिन की फरलो काट रहा है. तीन सितंबर को डेरा प्रमुख की फरलो की अवधि समाप्त हो रही है, जिसके बाद वह सुनारिया जेल वापसी करेगा. जेल वापसी से पहले डेरा प्रमुख और नवीन जिंदल की मुलाकात को पहली नजर में लोग हरियाणा के विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं.


बिनौली थाना इंस्पेक्टर एमएस गिल का कहना है कि सांसद नवीन जिंदल तीन सितंबर को आएंगे. न्यू एरा वर्ल्ड में उनका हेलीकाफ्टर उतरेगा. उसके बाद वह डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा में जाएंगे.


बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. निर्वाचन आयोग ने शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख एक अक्टूबर से बढ़ाकर पांच अक्टूबर कर दी थी. चुनाव आयोग की ओर से कहा गया था कि बिश्नोई समुदाय के सदियों पुराने त्योहार को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया. 


वहीं, हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना चार अक्टूबर के बजाय अब आठ अक्टूबर को होगी. ऐसे में चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी है. 


ये भी पढ़ें: Haryana Election: कांग्रेस के 34 उम्मीदवार फाइनल, सैलजा और सुरजेवाला को लेकर आई ये खबर