Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पक्ष और विपक्षी पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर से कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि  कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त पार्टी है. इसके साथ सीएम ने प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाने का भी दावा किया.
 
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "हमने काम किया है और हरियाणा के लोगों को सुविधाएं दी हैं. कांग्रेस पार्टी लोगों को परेशान करने का काम करती है, लेकिन हमारी सरकार लोगों के जीवन को आसान और सुविधाजनक बनाने का काम करती है.''






हरियाणा में तीसरी बार बनेगी BJP की सरकार- सीएम सैनी


मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ''बीजेपी की डबल इंजन की सरकार लोगों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. हरियाणा की जनता ने यह तय कर लिया है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने वाली है."


उन्होंने ये भी कहा कि लाडवा के लोगों का प्यार और स्नेह मिल रहा है. जब मैं यहां से सांसद था, तब भी मुझे लाडवा के ऊपर गर्व था. यहां के लोगों ने ये तय कर दिया है कि बहुत बड़े मार्जिन के साथ जीत दिलाकर चंडीगढ़ में कमल का फूल भेजने का काम करेंगे. 


कांग्रेस भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी पार्टी है- सीएम सैनी


सीएम ने आगे कहा, ''हमने हरियाणा प्रदेश के लोगों के लिए जो कार्य किए हैं, हमने हर चीज को मजबूती से किया है. कांग्रेस भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी पार्टी है. कांग्रेस जब आती है तो लोगों को लाइन में खड़ा करती है. कांग्रेस भ्रष्टाचार और लोगों को प्रताड़ित करने का काम करती है.''


बता दें कि हरियाणा में एक ही चरण में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग होगी, जबकि 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Haryana Polls: हरियाणा में वो कौन सी सीटें हैं, जिन्हें लेकर अड़ गई AAP? न बनी बात तो प्लान-बी भी तैयार