'ये सिर्फ दामाद और मां को खुश...', कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट पर CM नायब सिंह सैनी का हमला
Haryana Election 2024: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी के साथ गठबंधन की बात कर रही है, जो उससे भी ज्यादा भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. उन्हें सिर्फ अपना विकास चाहिए.
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई पार्टी करार दिया. उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर चल रही चर्चा पर भी तंज कसा.
कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "कांग्रेस भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई पार्टी है. वह एक ऐसी पार्टी के साथ गठबंधन की बात कर रही है जो उससे भी ज्यादा भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. उन्हें सिर्फ अपना विकास चाहिए,.''
#WATCH | Haryana elections | On Congress' list of candidates, Haryana CM Nayab Singh Saini says, "Congress is a party stuck in the swamp of corruption. It is speaking about alliance with another party which is even more stuck in corruption. They have nothing to do with public or… pic.twitter.com/NQJV6hDe0s
— ANI (@ANI) September 7, 2024
मुख्यमंत्री सैनी ने आगे कहा, ''उन्हें जनता और विकास से कोई लेना-देना नहीं है. इनका अपना खुद का विकास हो जाए और किसी न किसी को खुश करने के लिए जैसे- दामाद को खुश करना है, किसी माता को खुश करना है. ये कांग्रेस की सोच रही है. उससे आगे ये किसी के विकास की सोच सकते हैं और न किसी को खुश करने की सोच सकते हैं. यही कांग्रेस की मानसिकता रही है''.
CM सैनी ने आरोप लगाते हुए कहा, ''वे इससे आगे सोच ही नहीं सकते हैं. कांग्रेस की जो नियत है, इनका जो नेतृत्व है वो देश और प्रदेश के अनुरुप काम करता है. पूरे विश्व के अंदर नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज मजबूती से आज भारत का नाम ऊंचा हुआ है. हरियाणा भी विकास की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है.''
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की उम्मीदवारों की पहली सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, शुक्रवार को पार्टी में शामिल हुईं ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट, पार्टी के राज्य प्रमुख उदय भान और पूर्व मंत्री गीता भुक्कल समेत 31 लोगों के नाम शामिल हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में 5 अक्टूबर को चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी.
ये भी पढ़ें:
'इनकी क्या औकात, इन्होंने अपनी पत्नी...', बृजभूषण सिंह ने बजरंग पूनिया को बताया खलनायक