Nayab Singh Saini Congratulated Anil Vij: हरियाणा में बीजेपी की सरकार का गठन हो गया है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में हरियाणा के मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद अनिल विज को बधाई दी है. अनिल विज मंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं और उनके बगल में सीएम सैनी खड़े दिख रहे हैं. एक दूसरी तस्वीर में अनिल विज CM सैनी को मिठाई खिलाते भी नजर आ रहे हैं.


कार्यभार संभालने के बाद हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा, "हमारे विरोधी, जो खुद को मुख्यमंत्री बनकर हर रात सोते थे. मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं. लोगों ने उन्हें भूला दिया तो मुझे उनका नाम लेने की क्या जरुरत है. वो कई फुट उछलकर कहते थे कि सत्ता विरोधी लहर है. तो एंटी इनकंबेंसी कहां है?'' 






प्रजातंत्र में पास फेल जनता करती है- अनिल विज


उन्होंने ये भी कहा, ''प्रजातंत्र में पास फेल जनता करती है. जनता ने हमें पास किया है. लोगों को लगा कि हमारी सरकार काम करने वाली है. आज हरियाणा कैबिनेट की पहली बैठक में धान की खरीद पर चर्चा हुई. सभी को जरूरत के मुताबिक डीएपी मिले इसके लिए डीएपी खाद पर चर्चा हुई.'' विज ने फिर कहा कि मैं 1990 से विधायक हूं. मैंने कई सरकारें बनती और गिरती देखी हैं. जितनी खुशी आज इस सचिवालय के स्टाफ, लोगों, विधायकों और मंत्रियों में देखने को मिल रही है, उतनी खुशी आज से पहले कभी देखने को नहीं मिली.'' 


मंत्री अनिल विज ने आगे कहा, ''लोग क्या कहते हैं, मैं हर किसी की बातों का जवाब तो नहीं दे सकता हूं. लेकिन हकीकत ये है कि मैंने आज तक किसी चीज का दावा नहीं किया. मैं कार्यकर्ता हूं और काम करता हूं. मैं कभी किसी चीज के बारे में आज तक दावा नहीं किया. सारे प्रदेश के लोगों के लिए झुमने-नाचने और गाने का दिन है. ये ऐतिहासिक दिन है कि कोई सरकार तीसरी बार बनी है. ये प्रदेश के लिए, देश की राजनीति के लिए भी ऐतिहासिक दिन है.'' 


उन्होंने कहा कि आज से पहले सिर्फ नकारात्मकता के आधार पर सरकारें बदलती रही हैं. एक सरकार ने गलत काम किया, लोगों ने उसे हटा दिया और दूसरी आ गई. दूसरी सरकार ने गलत काम किया तो पहली वाली को लेकर आ गए. ये पहली बार है कि तीन बार लगातार बीजेपी की सरकार बनी है. बता दें कि जब नायब सिंह सैनी को पहली बार सीएम बनाया गया था जब अनिल विज नाराज हो गए थे.


ये भी पढ़ें:


हरियाणा में राज्यपाल का तमाशा बना दिया... इस वजह से भड़के नगीना सांसद चंद्रशेखर, पीएम से मांगा जवाब